इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2019 के फाइनल में दो ऐसी टीमों की भिड़ंत होगी, जो अब तक सर्वाधिक तीन-तीन बार खिताब अपने नाम कर चुकी हैं। रविवार (12 मई) को खेले जाने वाले फाइनल में मुंबई इंडियंस (MI) का सामना चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) से होगा।
मुंबई ने चेन्नई को क्वॉलिफायर 1 में मात देते हुए पांचवीं बार फाइनल में जगह बनाई थी, जबकि चेन्नई ने एलिमिनेटर में दिल्ली को हराते हुए आठवीं बार फाइनल में जगह पक्की है।
एमएस धोनी की कप्तानी में चेन्नई ने अब तक तीन बार 2010, 2011 और 2018 में आईपीएल खिताब जीते हैं, और कुल 10 सीजन में से आठवीं बार खिताबी मुकाबले में जगह बनाई है। चेन्नई ने मुंबई के खिलाफ अब तक हुए तीन फाइनल में से एक बार 2010 में उसे मात देते हुए खिताब जीता था।
इस खिताबी मुकाबले में जीत हासिल करने के लिए दोनों ही टीमें कोई कसर नहीं छोड़ेंगी। धोनी के नेतृत्व में चेन्नई कर सकती है अपनी टीम में कौन से बदलाव, एक नजर डालते हैं संभावित प्लेइंग इलेवन पर।
चेन्नई सुपरकिंग्स में हो सकती है इस बल्लेबाज की वापसी
चेन्नई की टीम दूसरे क्वॉलिफायर में कगीसो रबादा के बिना खेल रही दिल्ली कैपिटल्स टीम के खिलाफ एक बल्लेबाज कम लेकर उतरी थी, लेकिन जसप्रीत बुमराह की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस के खिलाफ वह यही कदम नहीं उठा सकती है।
दूसरे क्वॉलिफायर में मुरली विजय की जगह शार्दुल ठाकुर को उतारा गया था, जिन्होंने सिर्फ एक ओवर फेंका, ऐसे में मुंबई के खिलाफ फाइनल में मुरली विजय की चेन्नई टीम में वापसी हो सकती है।
चेन्नई सुपरकिंग्स की MI के खिलाफ संभावित इलेवन:
शेन वॉटसन, फाफ डु प्लेसिस, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), ड्वेन ब्रावो, रवींद्र जडेजा, दीपक चाहर, हरभजन सिंह, मुरली विजय/शार्दुल ठाकुर, इमरान ताहिर।