'IPL बैन ने स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर को भारतीय फैंस के गुस्से से बचा लिया'

Steve Smith and David Warner: इयान चैपल ने कहा है कि स्मिथ और वॉर्नर पर लगा आईपीएल बैन उनके लिए फायेदमंद साबित हुआ

By अभिषेक पाण्डेय | Published: April 01, 2018 4:31 PM

Open in App

नई दिल्ली, 1 अप्रैल: पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान इयान चैपल का मानना है कि स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर पर बीसीसीआई द्वारा आईपीएल खेलने पर लगाया गया बैन उनके लिए एक तरह से फायदेमंद रहा क्योंकि इसने उन्हें भारतीय फैंस के गुस्से से बचा लिया। बीसीसीआई द्वारा बॉल टैम्परिंग में नाम सामने आने के बाद इन दोनों खिलाड़ियों को आईपीएल से प्रतिबंधित किए जाने के तुरंत बाद ही क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भी इन दोनों खिलाड़ियों पर एक साल का बैन लगा दिया। वहीं इस घटना में शामिल रहे तीसरे खिलाड़ी कैमरन बैनक्रॉफ्ट पर नौ महीने का बैन लगाया गया।

ईएसपीएनक्रिकइंफो पर अपने आर्टिकल में चैपल ने लिखा है, '....जबकि इससे उनके बैंक बैलेंस पर गंभीर चोच पहुंची है, तो इसने शायद उन्हें भारतीय लोगों के गुस्से से बचा लिया, साथ ही ये अगर ये बीसीसीआई द्वारा उनके न्यायक्षेत्र में बुरे व्यवहार के खिलाफ कार्रवाई के लिए उठाया गया कदम है तो, ये स्वागत योग्य घटना है।'

चैपल ने लिखा है, 'उनका (BCCI) गवर्नंस हाल के वर्षों में प्रेरणा से कम रहा है, और अगर उनका हालिया कदम उनके क्रिकेट प्रशासकों के रवैये में बदलाव का प्रतीक है तो केपटाउन संकेट में सबकुछ निराशाजनक नहीं है।' (पढ़ें: पीआर स्टंट था वॉर्नर का भावुक होना? प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस महिला की तस्वीर से उठे सवाल)

इस महान ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने कहा कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) और आईसीसी को इस विवाद की कुछ जिम्मेदारी लेनी चाहिए, जिसने पूरे क्रिकेट जगत को सकते में डाल दिया। चैपल ने लिखा है, 'सीए और आईसीसी को इस बात की कुछ जिम्मेदारी लेनी होगी कि दुनिया भर में क्रिकेट का व्यवहार इस हद तक गर्त में चला गया है। वे लगातार ऑन फील्ड व्यवहार में गिरावट को रोकने में नाकाम रहे हैं और इससे क्रिकेट की छवि को लगातार धक्का पहुंचा है।' (पढ़ें: स्टीव स्मिथ को नहीं थी बॉल टैम्परिंग योजना की पूरी जानकारी, ऑस्ट्रेलियाई अखबार का दावा)

उन्होंने कहा, 'ये एक ठेठ क्रिकेट प्रशासन है, जिसे प्रतिक्रिया के लिए बहुत बड़ी घटना की जरूरत होती है।' चैपल ने लिखा है, 'क्रिकेट पिछले कुछ समय से एक फिसलन भरी ढलान की ओर बढ़ रहा है, एक ऐसे बिंदु पर जहां खेल की विश्वसनीयता कई बार गंभीर रूप से हिली है।'

उन्होंने कहा कि इस छवि को सुधारने के लिए एक 'मजबूत नेतृत्व' की जरूरत है लेकिन कोई भी सामने नहीं आ रहा है। उन्होंने कहा, 'जैसा कि हमेशा होता है कि प्रशासक प्रतिक्रिया देने में देर करते हैं और आखिर में खिलाड़ियों को परिणाम भुगतना पड़ता है।' (पढ़ें: वॉर्नर की पत्नी ने बॉल टैम्परिंग विवाद के लिए खुद को ठहराया जिम्मेदार, कहा, 'ये मेरी गलती है')

चैपल ने कहा, 'उम्मीद करते हैं कि अविश्वसनीय खराब निर्णय का ये उदाहरण सिर्फ तीन ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के लिए नहीं बल्कि पूरे क्रिकेट जगत के लिए जागरूक करने वाला साबित हो।'

टॅग्स :स्टीव स्मिथडेविड वॉर्नरबीसीसीआईआईपीएलऑस्ट्रेलिया

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या