IPL: 17 साल के खिलाड़ी को मुंबई इंडियंस ने खरीदा, बना आईपीएल में चुने जाने वाला तीसरा कश्मीरी

मुंबई ने इस 17 वर्षीय खिलाड़ी को 20 लाख रुपये के आधार मूल्य में खरीदा।

By भाषा | Published: December 19, 2018 12:39 PM

Open in App

श्रीनगर, 19 दिसंबर। किशोर खिलाड़ी रसिक सलाम दार ने जयपुर में मंगलवार को हुई नीलामी में मुंबई इंडियंस की टीम में चुने जाने के बाद कहा कि उनका सपना सच हो गया। मुंबई ने इस 17 वर्षीय खिलाड़ी को 20 लाख रुपये के आधार मूल्य में खरीदा।

दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के रहने वाले दार ने कहा, ‘‘यह बेहद रोमांचक पल है। मैं अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख पा रहा हूं। मेरा सपना सच हो गया।’’

दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने इस साल विजय हजारे ट्रॉफी में लिस्ट ए में पदार्पण किया था। उन्होंने अक्टूबर में मुंबई इंडियंस के ट्रायल्स में हिस्सा लिया था। वह परवेज रसूल और मंजूर दार के बाद किसी आईपीएल टीम से जुड़ने वाले तीसरे कश्मीरी क्रिकेटर हैं।

रसिक सलाम दार का जन्म 5 अप्रैल 2001 को हुआ था। वो राइट आर्म मीडियम फास्ट गेंदबाजी करते हैं। चेन्नई में खेले गए दो मैचों में उन्होंने कुल तीन विकेट लिए हैं। तमिलनाडु के खिलाफ दार ने 45 रन देकर दो विकेट लिए, जबकि राजस्थान के खिलाफ उन्होंने 54 रन देकर एक विकेट लिया था।

टॅग्स :इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)आईपीएल ऑक्शनमुंबई इंडियंस

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या