IPL auction 2024: ऑक्शन के लिए बेस प्राइज के साथ देखें ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट

नीलाम होने वाले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियो में 7 मुख्य खिलाड़ी ऐसे हैं जिनका बेस प्राइस 2 दो करोड़ भारतीय रुपये है। इन खिलाड़ियो में ट्रैविस हैड, स्टीवन स्मिथ, पैट कमिंस, जोश इंग्लिस, जोश हेजलवुड, मिचेल स्टार्क और सीन एबॉट का नाम है।

By रुस्तम राणा | Updated: December 18, 2023 14:23 IST

Open in App
ठळक मुद्देआईपीएल 2024 की नीलामी 19 दिसंबर को दुबई में होगीनीलामी भारतीय समयानुसार दोपहर 1.00 बजे शुरू होगीनीलामी के लिए 333 क्रिकेटरों को शॉर्टलिस्ट किया गया है उनमें से 119 अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हैं

IPL auction 2024: आईपीएल 2024 की नीलामी 19 दिसंबर को दुबई में होगी। नीलामी भारतीय समयानुसार दोपहर 1.00 बजे शुरू होगी। यह 17वीं आईपीएल नीलामी है, इससे पहले आखिरी नीलामी दिसंबर 2022 में हुई थी। जिन 333 क्रिकेटरों को शॉर्टलिस्ट किया गया है उनमें से 119 अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हैं। इनमें 20 क्रिकेटर ऑस्ट्रेलिया के हैं।

नीलाम होने वाले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियो में 7 मुख्य खिलाड़ी ऐसे हैं जिनका बेस प्राइस 2 दो करोड़ भारतीय रुपये है। इन खिलाड़ियो में ट्रैविस हैड, स्टीवन स्मिथ, पैट कमिंस, जोश इंग्लिस, जोश हेजलवुड, मिचेल स्टार्क और सीन एबॉट का नाम है। जबकि डेनियल सैम्स, झाय रिचर्डसन का आधार मूल्य 1.5 करोड़ भारतीय रुपये है। इसके अलावा 3 खिलाड़ियों का बेस प्राइज 1 करोड़ रुपये रखा गया है। इन खिलाड़ियो में एश्टन टर्नर, रिले मेरडिथ, एश्टन एगर का नाम शामिल है। 

सबसे कम आधार मूल्य में दो खिलाड़ियों का नाम है। इनमें जेक फ्रेजर और विलियम साल्जमैन का नाम है। इन दोनों खिलाड़ियों का आधार मूल्य 20 लाख रुपये रखा गया है। वहीं 4 खिलाड़ियों का नाम उस लिस्ट में है जिनका बेस प्राइज 50 लाख रुपये है। इन खिलाड़ियों में वेस्ले एगर, बेन कटिंग, बेन ड्वार्शुइस और स्पेंसर जॉनसन का नाम है। वहीं लांस मॉरिस और बिली स्टैनलेक का नीलामी में आधार मूल्य 75 लाख रुपये रखा गया है। 

इस नीलामी में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की आधार कीमत के साथ पूरी सूची नीचे दी गई है:

जेक फ्रेजर-मैकगर्क - 20 लाख रुपये

विलियम साल्ज़मैन - 20 लाख रुपये

वेस्ले एगर - 50 लाख रुपये

बेन कटिंग- 50 लाख रुपये

बेन ड्वार्शुइस - 50 लाख रुपये

स्पेंसर जॉनसन - 50 लाख रुपये

लांस मॉरिस - 75 लाख रुपये

बिली स्टैनलेक - 75 लाख रुपये

एश्टन टर्नर - 1 करोड़ रुपये

रिले मेरेडिथ - 1 करोड़ रुपये

एश्टन एगर - 1 करोड़ रुपये

डेनियल सैम्स - 1.5 करोड़ रुपये

झाय रिचर्डसन - 1.5 करोड़ रुपये

ट्रैविस हेड - 2 करोड़ रुपये

स्टीव स्मिथ - 2 करोड़ रुपये

पैट कमिंस - 2 करोड़ रुपये

जोश इंगलिस - 2 करोड़ रुपये

जोश हेज़लवुड - 2 करोड़ रुपये

मिचेल स्टार्क - 2 करोड़ रुपये

सीन एबॉट - 2 करोड़ रुपये

टॅग्स :आईपीएल 2024आईपीएल ऑक्शनऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या