IPL Auction 2022: धोनी के साथ मिलकर छक्का लगाएंगे शिवम दुबे, सीएसके ने 4 करोड़ में खरीदा

IPL Auction 2022: भारतीय टीम से बाहर चल रहे आलराउंडर शिवम दुबे को चेन्नई सुपरकिंग्स ने चार करोड़ रुपये में खरीदा।

By सतीश कुमार सिंह | Updated: February 13, 2022 13:33 IST

Open in App
ठळक मुद्देवानिंदु हसरंगा को आरसीबी ने 10.75 करोड़ में खरीदा।देवदत्त पडिक्कल को राजस्थान रॉयल्स ने पौने आठ करोड़ में खरीदा।राहुल चाहर को पंजाब किंग्स ने पांच करोड़ 25 लाख रुपये में खरीदा।

IPL Auction 2022: युवा ऑलराउंडर शिवम दुबे को चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलेंगे। महेंद्र सिंह धोनी की टीम ने 4 करोड़ में खरीदा है। दुबे के लिए मुंबई और चेन्नई में जबरदस्त टक्कर देखने को मिली।

इंग्लैंड के बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन को पंजाब किंग्स ने 11 करोड़ 50 लाख रुपये में खरीदा। भारत के टेस्ट विशेषज्ञ चेतेश्वर पुजारा को नीलामी में कोई खरीददार नहीं मिला है।भारतीय टेस्ट टीम के पूर्व उप कप्तान अजिंक्य रहाणे को कोलकाता नाइट राइडर्स ने इंडियन प्रीमियर लीग की नीलामी में एक करोड़ रुपये के उनके आधार मूल्य पर खरीदा।

भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के इतिहास में युवराज सिंह के बाद दूसरे सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी बन गये जबकि कुल 10 खिलाड़ियों को यहां चल रही नीलामी के पहले दिन शनिवार को 10 करोड़ रुपये या इससे अधिक की धनराशि में खरीदा गया।

ईशान को मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद से लंबी होड़ के बाद 15 करोड़ 25 लाख रूपये में फिर खरीदा। तेज गेंदबाजों में भी टीमों ने दिलचस्पी दिखायी जबकि अनकैप्ड (जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेले हैं) खिलाड़ियों पर भी मोटी बोली लगायी गयी।

तेज गेंदबाज दीपक चाहर में कई टीमों ने दिलचस्पी दिखायी लेकिन आखिर में चेन्नई सुपर किंग्स उन्हें 14 करोड़ रुपये खर्च करके अपनी टीम से फिर से जोड़ने में सफल रहा। चाहर के अलावा जिन तेज गेंदबाजों को मोटी रकम मिली उनमें शार्दुल ठाकुर (दिल्ली कैपिटल्स, 10.75 करोड़ रुपये) को खरीदा।

पिछले सत्र में सर्वाधिक विकेट लेने वाले हर्षल पटेल (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर, 10.75 करोड़ रुपये), प्रसिद्ध कृष्णा (राजस्थान रॉयल्स, 10 करोड़ रुपये), लॉकी फर्गुसन (गुजरात टाइटन्स, 10 करोड़ रुपये), ‘अनकैप्ड’ आवेश खान (लखनऊ सुपरजाइंट्स, 10 करोड़ रुपये), कैगिसो रबाडा (पंजाब किंग्स 9.25 करोड़ रुपये), ट्रेंट बोल्ट (रॉयल्स, आठ करोड़ रुपये), जोश हेजलवुड (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर, 7.75 करोड़ रुपये) और मार्क वुड (लखनऊ सुपरजाइंट्स, 7.50 करोड़ रुपये) प्रमुख हैं।

टॅग्स :आईपीएल 2022आईपीएल ऑक्शनशिवम दुबेमुंबई इंडियंसएमएस धोनीचेन्नई सुपर किंग्स
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या