आईपीएल 2018 की नीलामी बेंगलुरु शनिवार को बेंगलुरु में शुरू हुई है। इस नीलामी में सबसे पहले टॉप-16 मार्की खिलाड़ियों की बोली लगी। टॉप-16 खिलाड़ियों की बोली में सबसे मंहेग बिके इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स जिन्हें राजस्थान रॉयल्स ने 12.50 करोड़ रुपये में खरीदा। दूसरे नंबर पर रहे ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क रहे, जिन्हें कोलकाता नाइटराइडर्स ने 9.40 करोड़ रुपये में खरीदा।
तीसरे नंबर पर रहे ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंड ग्लेन मैक्सवेल, जिन्हें दिल्ली डेयरडेविल्स ने 9 करोड़ रुपये में खरीदा। इसके बाद चौथे नंबर पर रहे स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन, जिन्हें किंग्स इलेवन पंजाब ने 7.60 करोड़ में खरीदा। वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो को चेन्नई ने RTM का प्रयोग करते हुए 6.40 करोड़ में रिटेन किया। (पढ़ें: IPL Auction 2018: पढ़िए नीलामी की पल-पल की अपडेट्स)
वेस्टइंडीज के कीरन पोलार्ड को 5.40 करोड़ में मुंबई ने रिटेन किया। भारतीय ओपनर शिखर धवन को हैदराबाद ने 5.20 करोड़ में रिटेन किया। स्टार बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे को राजस्थान रॉयल्स ने 4 करोड़ रुपये में रिटेन किया। दक्षिण अफ्रीकी कप्तान फाफ डु प्लेसिस को चेन्नई ने RTM से 1.60 करोड़ में खरीदा।
स्टार ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह को 2 करोड़ रुपये में चेन्नई सुपरकिंग्स ने, इसी कीमत पर बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन को हैदराबाद ने 2 करोड़ रुपये में खरीदा। केकेआर के पूर्व कप्तान गौतम गंभीर को दिल्ली डेयरडेविल्स ने 2.80 करोड़ में खरीदा, जबकि युवराज सिंह को 2 करोड़ रुपये में किंग्स इलेवन पंजाब ने खरीदा। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन को 3 करोड़ रुपये में सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीदा।
टॉप-16 मार्की खिलाड़ियों को किसने कितने में खरीदा
1.बेन स्टोक्सः 12.50 करोड़ में राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा।
2.मिशेल स्टार्क: 9.40 करोड़ रुपये में कोलकाता नाइटराइडर्स ने खरीदा।
3.ग्लेन मैक्सेवेलः 9 करोड़ रुपये में दिल्ली डेयरडेविल्स ने खरीदा।
4.रविचंद्रन अश्विनः 7.60 करोड़ में किंग्स इलेवन पंजाब ने खरीदा।
5.ड्वेन ब्रावोः 6.40 करोड़ में चेन्नई ने RTM से किया रिटेन।
6.कीरन पोलार्डः 5.40 करोड़ मुंबई इंडियंस ने किया रिटेन।
7.शिखर धवन: 5.20 करोड़ में सनराइजर्स हैदराबाद ने RTM से किया रिटेन
8.अजिंक्य रहाणे: 4 करोड़ रुपये में राजस्थान रॉयल्स ने RTM से किया रिटेन।
9. केन विलियम्सनः 3 करोड़ रुपये में सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीदा।
10.गौतम गंभीरः 2.80 करोड़ रुपये में दिल्ली डेयरडेविल्स ने खरीदा।
11.हरभजन सिंहः 2 करोड़ रुपये में चेन्नई सुपरकिंग्स ने खरीदा।
12.शाकिब अल हसनः 2 करोड़ रुपये में सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीदा।
13.युवराज सिंह: 2 करोड़ रुपये में किंग्स इलेवन पंजाब ने खरीदा।
14.फाफ डु प्लेसिसः 1.60 करोड़ रुपये में चेन्नई ने किया रिटेन।
15.क्रिस गेलः 2 करोड़ थी बेस प्राइस, किसी ने नहीं खरीदा। (पढ़ें: IPL Auction 2018: 30 गेंदों में शतक ठोकने वाले क्रिस गेल को नहीं मिला कोई खरीदार)
16.जो रूटः 2 करोड़ की बेस प्राइस वाले जो रूट को किसी ने नहीं खरीदा।