IPL Auction 2018: 19 साल के अफगानी स्पिनर पर पैसे की बरसात, हैदराबाद ने किया 9 करोड़ में रिटेन

अफगानिस्तान के युवा स्पिनर राशिद खान को हैदराबाद ने किया 9 करोड़ रुपये में रिटेन

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: January 27, 2018 16:09 IST2018-01-27T16:07:23+5:302018-01-27T16:09:35+5:30

IPL Auction 2018: Rashid Khan retained by SunRisers Hyderabad in 9 Crore Rupees | IPL Auction 2018: 19 साल के अफगानी स्पिनर पर पैसे की बरसात, हैदराबाद ने किया 9 करोड़ में रिटेन

राशिद खान आईपीएल

अफगानिस्तान के युवा स्पिनर राशिद खान पर पैसों की बरसात जारी है। 19 वर्षीय राशिद को आईपीएल नीलामी 2018 में शनिवार को सनराइजर्स हैदराबाद ने 9 करोड़ रुपये में रिटन कर लिया। राशिद को पिछले साल भी हैदराबाद ने 4.5 करोड़ रुपये में खरीदा था। राशिद को वर्तमान में दुनिया के सबसे बेहतरीन स्पिनरों में से एक माना जाता है। 

पिछले साल हैदराबाद ने 4.5 करोड़ में खरीदा था

2 करोड़ रुपये की बेस प्राइस वाले राशिद खान को खरीदने के लिए नीलामी के दौरान टीमों के बीच होड़ लगी रही और उनकी कीमत बढ़ते-बढ़ते 9 करोड़ तक जा पहुंची। आखिरकार बोली खत्म होते ही सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने इस स्टार स्पिनर को रिटेन कर लिया। राशिद अभी बिग बैश लीग में खेल रहे हैं और अपनी प्रतिभा से वहां भी सबको हैरान किया है।

अपने पहले आईपीएल में राशिद ने झटके थे 17 विकेट 

राशिद खान ने 2017 में अपना पहला आईपीएल खेलते हुए हैदराबाद के लिए 14 मैचों में 17 विकेट झटके। राशिद की घूमती गेंदों को समझ पाना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं रहा था। यही वजह रही कि हैदराबाद ने राशिद पर इस आईपीएल में भी 9 करोड़ रुपये का दांव लगाया है।

'गेंदबाजी के तेंदुलकर' ने अपनी प्रतिभा से सबको किया है हैरान

राशिद की प्रतिभा को देखते हुए अफगानिस्तान के कोच और पूर्व भारतीय क्रिकेटर लालचंद राजपूत ने राशिद को 'गेंदबाजी का सचिन तेंदुलकर' कहा था। राशिद खान ने अब तक अफगानिस्तान के लिए 32 वनडे मैचों में 70 विकेट और 27 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 42 विकेट लिए हैं। 

Open in app