भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की ओर से आईपीएल की नीलामी के लिए 578 खिलाड़ियों की फाइनल लिस्ट जारी कर दी है। इनमें 16 मार्की खिलाड़ी हैं। बेंगलुरु में 27 और 28 जनवरी को जब आईपीएल बाजार सजेगा, तो सभी फ्रेंचइजी टीमों की नजर सबसे उम्दा खिलाड़ियों को खरीदने की होगी। वैसे, विदेशी खिलाड़ियों की बात करें तो बीसीसीआई की ओर से जारी हुए लिस्ट में 182 विदेशी कैप्ड प्लेयर्स हैं तो वहीं, 34 अनकैप्ड खिलाड़ी हैं। आईए, नजर डालते हैं उन 10 विदेशी खिलाड़ियों पर जिन्हें लेकर फ्रेंचाइजी टीमों के बीच सबसे ज्यादा दिलचस्पी होगी और उन्हें लेकर बड़ी बोली लगेगी...
राशिद खान: अफगानिस्तान के राशिद खान ने पिछले साल सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से आईपीएल के लिए खेले 14 मैचों में 17 विकेट निकाले थे। गेंदबाजों की लिस्ट में वह छठे पायदान पर रहे। राशिद फिलहाल आईसीसी की टी20 टेस्ट रैंकिंग में न्यूजीलैंड के इश सोढ़ी और इमाद वसीम के बाद तीसरे पायदान पर हैं। यही नहीं, राशिद का जलवा जारी बिग बैश में भी जारी है और वह विकेट लेने के मामले में टॉप-5 में हैं।
केन विलियमसन: न्यूजीलैंड के कप्तान विलियमसन दुनिया के टॉप-10 बल्लेबाजों में शामिल हैं। आईपीएल के पिछले सीजन में विलियमसन ने सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेला था। सनराइजर्स की ओर से खेलते हुए विलियमसन ने तब सात मैचों में 256 रन बनाए थे और 89 रन उनका उच्चतम स्कोर रहा। विलियमसन की बेस प्राइस 1.5 करोड़ रुपये हैं।
क्रिस गेल: वेस्टइंडीज का यह विस्फोटक बल्लेबाज भले ही फिलहाल बेहतरीन लय में न हो लेकिन यह सब जानते हैं कि गेल किस कदर खतरनाक साबित हो सकते हैं। शायद इसलिए उनकी बेस प्राइस भी 2 करोड़ है। कोई भी टीम ऐसा ओपनर बल्लेबाज जरूर चाहेगी। टी20 में 10,000 से भी ज्यादा रन बना चुके गेल पिछले सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ थे। हालांकि, उनका बल्ला जरूर रूठा रहा जिसका खामियासा रॉयल चैलेंजर्स को भी उठाना पड़ा।
![]()
कागिसो रबादा: दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज रबादा भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से ही काफी चर्चा में हैं। पिछले सीजन में रबादा ने दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए 6 मैच खेले और इतने ही विकेट झटके। हालांकि, मौजूदा फॉर्म को देखते हुए संभव है कि उन पर बड़ी बोली लगे। रबादा 1.5 करोड़ की बेस प्राइस लिस्ट में हैं।
बेन स्टोक्स: इंग्लैंड का यह बेहतरीन ऑलराउंडर खिलाड़ी पब के बाहर मारपीट और फिर कानूनी पचड़े के कारण विवादों में है। हो सकता है कि इसका असर आईपीएल में उनके ऑक्शन पर भी पड़े और टीमें अपना हाथ आगे नहीं बढ़ाएं। लेकिन इसी के साथ एक दूसरी संभावना ये भी है कि इन विवादों से दूर उन पर टीमें पैसा लगाए। बीसीसीआई ने भी आईपीएल के लिए जारी लिस्ट में उन्हें मार्की खिलाड़ी की लिस्ट में रखा है। पिछले सीजन में स्टोक्स का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था और उन्होंने राइजिंग पुणे के लिए खेलते हुए 12 विकेट लेने के साथ 316 रन भी बनाए।
कोलिन मुनरो: दुनिया के बेहतरीन ऑलराउंड में शुमार न्यूजीलैंड का यह खिलाड़ी इस समय शानदार फॉर्म में है। वेस्टइंडीज के खिलाफ हाल में खत्म में टी20 सीरीज में मुनरो ने एक मैच में शतक और बाकी दो मैचों में अर्धशतक जमाया था। मुनरो ने आईपीएल का पिछला सीजन कोलकाता नाइट राइडर्स के सात खेला था, हालांकि उन्हें केवल 4 मैचों में मौका मिला। वैसे मुनरो के टी20 रिकॉर्ड की बात करें तो उन्होंने 38 मैचों में पांच अर्धशतक और तीन शतक जमाए हैं।
कीरोन पोलार्ड: मुंबई इंडियंस के लिए पिछले साल खेलने वाले इस ऑलराउंडर खिलाड़ी ने पिछले साल 17 मैचों में 385 रन बनाए थे। संभव है कि मुंबई इंडियंस एक बार फिर उन पर दांव लगाए। पोलार्ड को लिस्ट में इस बार मार्की प्लेयर के तौर पर रखा है और उनकी बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये है।
क्रिस लिन: ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए अपनी पहचान बनाने वाले ऑस्ट्रेलिया के लिन के लिए पिछला आईपीएल सीजन अच्छा रहा था। पिछले सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए 7 मैचों में 293 रन बनाए थे। इस सीजन में उनका उच्चतम स्कोर 93 रन रहा। लिन का बेस प्राइस इस बार 2 करोड़ रुपये है।
![]()
जो रूट: पहली बार आईपीएल नीलामी का हिस्सा होंगे। 25 इंटरनेशनल टी20 मैचों में 743 रन बनाने वाले रूट का वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैचों में अच्छा प्रदर्शन रहा है। रूट के पिछले 6 वनडे पारियों की ही बात करें तो उनके बल्ले से 84, 14, 46 (नाबाद), 91 (नाबाद), 46 (नाबाद) और 27 रन निकले। रूट को बीसीसीआई ने आईपीएल की मार्की खिलाड़ियों की लिस्ट में रखा है।
मिशेल स्टार्क: पिछले दो सीजन में आईपीएल नहीं खेलने वाले स्टार्क पर इस बार सभी की निगाहें होंगी। दो करोड़ की बेस प्राइस वाले स्टार्क का इंटरनेशनल टी20 में औसत महज 18.86 है। हाल में खत्म हुई एशेज सीरीज में भी उन्होंने 22 विकेट हासिल किए थे।