IPL 2018: नीलामी के पहले दिन छा गई ये 'लड़की', तस्वीरें हुई वायरल

बेंगलुरु में आईपीएल नीलामी के पहले दिन छा गई एक लड़की, जानिए कौन है ये

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: January 28, 2018 11:29 IST2018-01-28T11:17:37+5:302018-01-28T11:29:49+5:30

IPL Auction 2018: Jhanvi Mehta, daughter of Juhi chawla becomes sensation during auction | IPL 2018: नीलामी के पहले दिन छा गई ये 'लड़की', तस्वीरें हुई वायरल

जाह्ववी मेहता

आईपीएल 2018 की नीलामी शनिवार को बेंगलुरु में शुरू हुई। पहले दिन की नीलामी में सबसे महंगे बिके बेन स्टोक्स, जिन्हें राजस्थान रॉयल्स ने 12.50 करोड़ रुपये में खरीदा था। पहले दिन की नीलामी में कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम न सिर्फ अपने पूर्व कप्तान गौतम गंभीर को रिटेन न करने की वजह से चर्चा में रही बल्कि उनके लिए बोली लगा रही एक लड़की भी सोशल मीडिया में छा गई। खास बात ये रही कि ये लड़की टीम की मालकिन जूही चावला और उनके पति जय मेहता की मौजूदगी में बोली लगा रही थी। देखते ही देखते इस लड़की की तस्वीरें सोशल मीडिया में शेयर होने लगी और वायरल हो गई। 

कौन हैं जाह्ववी मेहता

दरअसल ये लड़की और कोई नहीं जूही चावला और जय मेहता की बेटी जाह्नवी मेहता हैं। 16 साल की जाह्ववी केकेआर टीम मैनेजमेंट का अहम हिस्सा हैं और शनिवार को वह आईपीएल की नीलामी में केकेआर के लिए बोली लगाती दिखीं। 21 फरवरी 2001 को जन्मी जाह्ववी आईपीएल में नीलामी लगाने वाली सबसे कम उम्र की व्यक्ति बन गई हैं।


मुंबई के धीरूबाई अंबानी स्कूल से अपनी 10वीं की परीक्षा पास करने के बाद अभी जाह्ववी लंदन के चार्टर हाउस बोर्डिंग स्कूल में पढ़ाई कर रही हैं। जाह्ववी लंदन में अपने छोटे भाई 15 साल के अर्जुन मेहता के  साथ पढ़ाई कर रही हैं।

केकेआर ने पहले दिन इस स्टार खिलाड़ियों को खरीदा

केकेआर ने नीलामी के पहले दिन क्रिस लिन को 9.60 करोड़ में और मिशेल स्टार्क को 9.40 करोड़ में खरीदा। इसके बाद केकआर ने दिनेश कार्तिक (7.60 करोड़) और कुलदीप यादव को 5.80 करोड़ में खरीदा।

Open in app