IPL Auction 2018: 16 साल के 'अफगानी स्पिनर' पर जमकर बरसे पैसे, पंजाब ने 4 करोड़ रुपये में खरीदा

अफगानिस्तान के 16 वर्षीय स्पिनर सनराइजर्स हैदराबाद को 4 करोड़ रुपये में खरीदा

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: January 28, 2018 15:51 IST2018-01-28T15:34:25+5:302018-01-28T15:51:06+5:30

IPL Auction 2018: 16 year old Afghan spinner Mujeeb Zadran sold for 4 Crore Rupees to Kings XI Punjab | IPL Auction 2018: 16 साल के 'अफगानी स्पिनर' पर जमकर बरसे पैसे, पंजाब ने 4 करोड़ रुपये में खरीदा

मुजीब जादरान

अफगानिस्तान के 16 साल के स्पिन गेंदबाज मुजीब जादरान को रविवार को किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने 4 करोड़ रुपये की भारीभरकम कीमत में खरीदा। आईपीएल नीलामी के दूसरे दिन 50 लाख की बेस प्राइस वाले इस प्रतिभाशाली अफगानी स्पिन गेंदबाज को किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने 4 करोड़ रुपये में खरीदा। 

इसके साथ ही मुजीब आईपीएल में बिकने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले ये रिकॉर्ड सरफराज खान, ईशान किसन राहुल चाहर (सभी 17 साल) के नाम था। जादरान इस साल की आईपीएल नीलामी में खरीदे जाने वाले तीसरे अफगानी खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले राशिद खान को हैदराबाद ने 4.50 करोड़ रुपये में और मोहम्मद नबी को हैदराबाद ने ही 1 करोड़ रुपये में खरीदा। (पढ़ें: IPL Auction 2018: 19 साल के अफगानी स्पिनर पर पैसे की बरसात, हैदराबाद ने किया 9 करोड़ में रिटेन)


28 मार्च 2001 को जन्मे जादरान वनडे क्रिकेट खेलने वाले 21वीं सदी में जन्मे दुनिया के पहले क्रिकेटर हैं। वह अफगानिस्तान के लिए अब तक 3 वनडे खेल चुके हैं और 7 विकेट झटके हैं। 16 वर्षीय जादरान न्यूजीलैंड में जारी अंडर-19 वर्ल्ड कप में खेल रहे हैं। हाल ही में अंडर-19 वर्ल्ड कप क्वॉर्टर फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ 4 विकेट झटकते हुए उन्होंने अफगानिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचने में अहम भूमिका अदा की। (पढ़ें: IPL से जुड़कर नेपाली क्रिकेटर संदीप लामीछाने ने रचा इतिहास, इस टीम ने खरीदा)

जादरान ने अफगानिस्ता को अंडर-19 एशिया कप में पाकिस्तान को हराकर अफगानिस्तान को पहली जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने कुआलालम्पुर में हुए उस टूर्नामेंट में 20 विकेट झटके। इसके बाद बांग्लादेश में हुए यूथ वनडे सीरीज में उन्होंने 17 विकेट झटके। (पढ़ें: IPL 2018 नीलामी: अंडर-19 क्रिकेटरों पर पैसों की बारिश, सबसे महंगे बिके ये टॉप-5 क्रिकेटर)

Open in app