IPL नीलामी 2018: अश्विन, युवराज, गेल, स्टोक्स समेत ये हैं टॉप-16 मार्की खिलाड़ी

आईपीएल नीलामी के लिए 16 मार्की खिलाड़ियों को दो कैटिगरी M1 और M2 में बांटा गया है

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: January 21, 2018 11:19 IST

Open in App

आईपीएल 2018 की नीलामी 27-28 जनवरी को बेंगलुरु में होगी। इस बार की नीलामी के लिए कुल 578 खिलाड़ियों के नामों को बीसीसीआई ने मंजूरी दी है। इनमें से 18 खिलाड़ियों को पहले ही रिटेन किया जा चुका है और अब नीलामी के लिए कुल 182 स्थान और उपलब्ध होंगे क्योंकि एक टीम में अधिकतम 25 खिलाड़ी ही हो सकते हैं। 

बीसीसीआई ने इस बार की नीलामी के लिए खिलाड़ियों को आठ ब्रैकेट में बांटा है। इनमें से टॉप-16 खिलाड़ियों को मार्की खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल किया गया है। मार्की खिलाड़ियों को दो कैटिगरी M1 और M1 में बांटा गया है। (पढ़ें: IPL नीलामी 2018: 578 खिलाड़ियों पर लगेगी बोली, युवराज, गेल-गंभीर समेत ये खिलाड़ी हैं शामिल)

16 मार्की खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हैं ये खिलाड़ी16 मार्की खिलाड़ियों को दो कैटिगरी M1 और M2 में बांटा गया है।

मार्की खिलाड़ियों की M1 कैटिगरी

रविचंद्रन अश्विनः भारत, बेस प्राइसः 2 करोड़ रुपयेशिखर धवनः भारत, बेस प्राइसः 2 करोड़ रुपयेफाफ डु प्लेसिस: दक्षिण अफ्रीका, बेस प्राइस: 1.5 करोड़ रुपयेक्रिस गेलः वेस्टइंडीद, बेस प्राइसः 2 करोड़ रुपयेकीरन पोलार्ड: वेस्टइंडीज, बेस प्राइस: 2 करोड़ रुपयेअजिंक्य रहाणे: भारत, बेस प्राइसः 2 करोड़ रुपयेमिशेल स्टार्क: ऑस्ट्रेलिया, बेस प्राइस: 2 करोड़ रुपयेबेन स्टोक्सः इंग्लैंड, बेस प्राइस: 2 करोड़ रुपये

मार्की खिलाड़ियों की M2 कैटिगरी

ड्वेन ब्रावो: वेस्टइंडीज, बेस प्राइसः 2 करोड़ रुपयेगौतम गंभीर: भारत, बेस प्राइसः 2 करोड़ रुपयेशाकिब अल हसन: बांग्लादेश, बेस प्राइस: 1 करोड़ रुपये ग्लेन मैक्सवेल: ऑस्ट्रेलिया, बेस प्राइस: 2 करोड़ रुपयेजो रूट: इंग्लैंड, बेस प्राइस: 1.5 करोड़ रुपयेहरभजन सिंह: भारत, बेस प्राइस: 2 करोड़ रुपयेयुवराज सिंह: भारत, बेस प्राइस: 2 करोड़ रुपये केन विलियम्सन: न्यूजीलैंड, बेस प्राइस: 1.50 करोड़ रुपये

टॅग्स :आईपीएल ऑक्शनआई पी एलआईपीएल 2018

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या