सुनील गावस्कर ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के सामने रखा यह बड़ा प्रस्ताव, कहा- दोनों देश कर लें टी20 विश्व कप की अदला बदली

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने इस साल ऑस्ट्रेलिया और अगले साल भारत में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप की अदला बदली करने का सुझाव दिया है।

By भाषा | Updated: April 21, 2020 19:23 IST

Open in App
ठळक मुद्देगावस्कर ने कहा कि भारत ऑस्ट्रेलिया के साथ टी20 विश्व कप की अदला बदली कर सकता है।गावस्कर ने कहा कि कोरोना संक्रमण थमने पर भारत 2021 की जगह इस साल टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन कर सकता है।

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने कहा है कि देश में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले थमने की स्थिति में भारत ऑस्ट्रेलिया के साथ टी20 विश्व कप की अदला बदली कर सकता है और 2021 की जगह इस साल इस टूर्नामेंट का आयोजन कर सकता है।

कोविड-19 के कारण दुनिया भर में खेल प्रतियोगितांए ठप्प पड़ी हैं और इससे ऑस्ट्रेलिया में 18 अक्टूबर से 15 नवंबर तक होने वाले 2020 टी20 विश्व कप पर भी संशय के बादल छा गए हैं। भारत को 2021 में टी20 विश्व कप की मेजबानी करनी है।

गावस्कर ने ‘इंडिया टुडे’ से कहा, ‘‘जैसा कि हम सभी को पता है ऑस्ट्रेलिया ने 30 सितंबर तक देश में विदेशियों के प्रवेश को प्रतिबंधित कर दिया है। टूर्नामेंट अक्टूबर के मध्य में शुरू होगा इसलिए फिलहाल इसका आयोजन मुश्किल लगता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अगले साल टी20 विश्व कप भारत में होना है। अगर भारत और ऑस्ट्रेलिया समझौता करते हैं और भारत में कोविड-19 मामलों की संख्या थम जाती है तो वे टूर्नामेंट की अदला बदली कर सकते हैं। यह भारत में इस साल अक्टूबर-नवंबर में हो सकता है और ऑस्ट्रेलिया में अगले साल लगभग इसी समय।’’

आईपीएल को भी अनिश्चितकाल के लिए स्थगित किया गया है, लेकिन इसके सितंबर में आयोजन की संभावना है। गावस्कर ने कहा, ‘‘अगर ऐसा होता है तो टी20 विश्व कप के ठीक पहले आईपीएल का आयोजन हो सकता है, जिससे कि खिलाड़ियों को पर्याप्त अभ्यास मिल जाए। इसके बाद आप नवंबर में टी20 विश्व कप और दिसंबर में यूएई में एशिया कप का आयोजन कर सकते हो। दिसंबर यूएई में टूर्नामेंट की मेजबानी के लिए काफी बेहतर समय है।’’

 

टॅग्स :सुनील गावस्करआईसीसी टी20 वर्ल्ड कपक्रिकेट ऑस्ट्रेलियाऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीमभारतीय क्रिकेट टीमबीसीसीआईखेल समाचार

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या