IPL 2026 Auction Updates: 3 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों पर बरसे 20 करोड़ से ऊपर, देखें ऑक्शन अपडेट

IPL 2026 Auction Live Updates: आईपीएल 2026 सीजन से पहले होने वाली मिनी नीलामी मंगलवार, आज 16 दिसंबर को अबू धाबी के एतिहाद एरिना में आयोजित की जाएगी।

By संदीप दाहिमा | Updated: December 16, 2025 20:55 IST

Open in App
ठळक मुद्देIPL 2026 Auction Updates: 3 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों पर बरसे 20 करोड़ से ऊपर, देखें ऑक्शन अपडेटIPL 2026 Auction: नीलामी में 10 टीमों के सामने 369 खिलाड़ियों की किस्मत का फैसलाIPL ऑक्शन 2026: 10 टीमों के बीच 369 खिलाड़ियों पर लगी नजरIPL 2026 Mega Auction: कौन बना सबसे महंगा खिलाड़ी?IPL Auction 2026 Live News: नीलामी में पल-पल का अपडेट यहां देखें

IPL 2026 Auction Live Updates: आईपीएल 2026 सीजन से पहले होने वाली मिनी नीलामी मंगलवार, 16 दिसंबर को अबू धाबी के एतिहाद एरिना में आयोजित की जाएगी। इस ऑक्शन में लीग की 10 टीमें कुल 369 खिलाड़ियों पर दांव लगाएंगी, जहां कई क्रिकेटरों के करियर की दिशा तय होगी नीलामी पूल में इस बार 240 भारतीय और 110 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। खास बात यह है कि 40 खिलाड़ियों ने खुद को 2 करोड़ रुपये के बेस प्राइस में रखा है, जिनमें भारतीय क्रिकेटर वेंकटेश अय्यर और रवि बिश्नोई भी मौजूद हैं। टीमों के पर्स की बात करें तो कोलकाता नाइट राइडर्स सबसे मजबूत बजट (64.30 करोड़ रुपये) के साथ मैदान में उतरेगी, जबकि मुंबई इंडियंस के पास इस नीलामी में खर्च करने के लिए सबसे कम राशि (2.75 करोड़ रुपये) उपलब्ध है। गौरतलब है कि इस मिनी ऑक्शन में फ्रेंचाइजी को रिलीज किए गए खिलाड़ियों के लिए राइट टू मैच (RTM) कार्ड इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं होगी।

टॅग्स :आईपीएल ऑक्शनआईपीएल 2026IPLकोलकाता नाइट राइडर्सदिल्ली कैपिटल्सचेन्नई सुपर किंग्ससनराइजर्स हैदराबाद

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या