IPL 2025: 650 से अधिक विकेट?, केकेआर ने वेस्टइंडीज-दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कोच पर खेला दांव, 22 मार्च से आईपीएल की शुरुआत

IPL 2025: प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 650 से अधिक विकेट लेने वाले बारबाडोस के पूर्व तेज गेंदबाज 55 वर्षीय गिब्सन ने कोच के रूप में करियर शुरू करने से पहले 1995 से 1999 तक टेस्ट और वनडे दोनों में वेस्टइंडीज का प्रतिनिधित्व किया।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 8, 2025 21:27 IST2025-03-08T21:26:05+5:302025-03-08T21:27:28+5:30

IPL 2025 live score Ottis Gibson joins KKR Assistant Coach More than 650 wickets KKR bets former West Indies-South Africa coach IPL starts from March 22 | IPL 2025: 650 से अधिक विकेट?, केकेआर ने वेस्टइंडीज-दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कोच पर खेला दांव, 22 मार्च से आईपीएल की शुरुआत

file photo

Highlightsदो बार इंग्लैंड की टीम के गेंदबाजी कोच रहे।स्पिन गेंदबाजी कोच कार्ल क्रो के साथ काम करेंगे। गिब्सन को कोचिंग का व्यापक अनुभव है।

IPL 2025: कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने 22 मार्च से शुरू होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नए सत्र से पहले शनिवार को वेस्टइंडीज के ओटिस गिब्सन को अपना सहायक कोच नियुक्त किया। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 650 से अधिक विकेट लेने वाले बारबाडोस के पूर्व तेज गेंदबाज 55 वर्षीय गिब्सन ने कोच के रूप में करियर शुरू करने से पहले 1995 से 1999 तक टेस्ट और वनडे दोनों में वेस्टइंडीज का प्रतिनिधित्व किया। गिब्सन को कोचिंग का व्यापक अनुभव है। वह दो बार इंग्लैंड की टीम के गेंदबाजी कोच रहे।

उन्होंने 2010 से 2014 तक वेस्टइंडीज के मुख्य कोच के रूप में भी काम किया। वह 2017 से लेकर 2019 तक दक्षिण अफ्रीका के मुख्य कोच भी रहे। गिब्सन केकेआर में मेंटोर (मार्गदर्शक) ड्वेन ब्रावो, मुख्य कोच चंद्रकांत पंडित, गेंदबाजी कोच भरत अरुण और स्पिन गेंदबाजी कोच कार्ल क्रो के साथ काम करेंगे। 

Open in app