Highlightsनीलामी का मेगा इवेंट भारत में नहीं होगा यह दुबई में भी आयोजित नहीं होगासऊदी अरब के रियाद और जेद्दाह नीलामी के लिए दो सबसे संभावित स्थान
IPL 2025 Auction: आईपीएल 2025 से पहले कई टीमों में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा क्योंकि 2022 के बाद पहली बार मेगा नीलामी की वापसी होगी। कुछ सबसे बड़े खिलाड़ी बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। रिटेंशन नियम अब लागू हो गए हैं और इसके अनुसार फ्रैंचाइजी को केवल छह खिलाड़ियों को बनाए रखने की अनुमति है। अब सभी की निगाहें इस बात पर हैं कि
नीलामी कब होगी।
हालांकि नीलामी का मेगा इवेंट भारत में नहीं होगा। यह दुबई में भी आयोजित नहीं होगा, जैसा कि आईपीएल 2024 मिनी नीलामी के दौरान हुआ था। इस बार एक नया देश इस आयोजन की मेजबानी करेगा।
क्रिकबज की एक रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने सऊदी अरब के रियाद और जेद्दाह को नीलामी के लिए दो सबसे संभावित स्थानों के रूप में चुना है। नीलामी की प्रक्रिया दो दिन तक चलेगी। लंदन को भी शुरू में एक स्थान के रूप में चुना गया था, लेकिन नीलामी के अनुमानित समय के दौरान वहां के ठंडे मौसम ने बीसीसीआई को यह विकल्प छोड़ने पर मजबूर कर दिया।
आईपीएल 2025 की नीलामी कब होगी?
आईपीएल 2025 की नीलामी संभवतः नवंबर के अंतिम सप्ताह में होगी। टीमों के लिए रिटेंशन की घोषणा करने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर है।
क्या हैं रिटेंशन नियम
एक टीम अब 6 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकेगी
इसमें राइट टू मैच का भी विकल्प होगा
टीमें कुल पांच कैप्ड भारतीय या विदेशी खिलाड़ियों को रिटेन कर सकेंगी। इसमें एक अनकैप्ड प्लेयर होगा
अनकैप्ड प्लेयर की वैल्यू 4 करोड़ रुपए तक हो सकती है
पहला रिटेन खिलाड़ी 18 करोड़ रुपए की वैल्यू का होगा
दूसरा खिलाड़ी 14 करोड़ और तीसरा खिलाड़ी 11 करोड़ रुपए की वैल्यू का होगा
चौथा 18 और पांचवां खिलाड़ी 14 करोड़ रुपए की वैल्यू का होगा
टीमों का ऑक्शन पर्स ब़ढ़ा दिया गया है
टीमों के पास 120 करोड़ रुपए होंगे
इम्पैक्ट प्लेयर नियम अब 2025 से 2027 के साइकिल तक जारी रहेगा