Highlightsक्योंकि मैंने देखा है कि इस टीम ने चमत्कार किए हैं और हम फिर कर सकते हैं।231 रन तक पहुंचाने वाले गिल का मानना है कि उनकी टीम कुछ रन पीछे रह गई। क समय 15 ओवर में बिना किसी नुकसान के स्कोर 195 रन था और 250 तक पहुंचना चाहिये था।
IPL 2024 Playoff Qualification Scenarios Explained: गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल को उम्मीद है कि उनकी टीम आईपीएल के प्लेऑफ में जगह बनायेगी। हालांकि चेन्नई सुपर किंग्स को 35 रन से हराने के बावजूद उसके लिये राह आसान नहीं है। गुजरात 12 मैचों में 10 अंक लेकर आठवें और चेन्नई 12 अंक लेकर चौथे स्थान पर है। गिल ने कहा ,‘हमारी क्वालीफाई करने की संभावना 0 .1 या 1 प्रतिशत है। हम सभी को लगता है कि हम अभी भी प्लेऑफ में जगह बना सकते हैं।’ उन्होंने कहा ,‘क्योंकि मैंने देखा है कि इस टीम ने चमत्कार किए हैं और हम फिर कर सकते हैं।’
चेन्नई के खिलाफ शतक जमाकर टीम को तीन विकेट पर 231 रन तक पहुंचाने वाले गिल का मानना है कि उनकी टीम कुछ रन पीछे रह गई। उन्होंने कहा ,‘मुझे लगा कि हम 10-25 रन पीछे रह गए। एक समय 15 ओवर में बिना किसी नुकसान के स्कोर 195 रन था और 250 तक पहुंचना चाहिये था।’
कोई लक्ष्य नहीं था, हर ओवर का अधिकमत फायदा उठाना चाहते थे: गिल
चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग मैच में शुक्रवार को यहां 35 रन की जीत दर्ज करने के बाद गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने कहा कि उनकी कोशिश हर ओवर में अधिक से अधिक रन जुटाने की थी। गिल (104) और साई सुदर्शन (103) की शतकीय पारियों और दोनों के बीच शुरुआती विकेट के लिए 210 रन की दमदार साझेदारी से गुजरात ने तीन विकेट पर 231 रन बनाने के बाद सीएसके की पारी को आठ विकेट पर 196 रन पर रोककर शानदार जीत दर्ज की।
मैच के बाद मैन ऑफ द मैच गिल ने कहा, ‘‘ हमारे मन में कोई लक्ष्य नहीं था, हम हर ओवर और मौके का पूरा फायदा उठाने की कोशिश कर रहे थे। हम किसी लक्ष्य के बारे में नहीं सोच रहे थे। हमने अपने सामने आए हर ओवर और अवसर का अधिकतम लाभ उठाया।’’ उन्होंने सुदर्शन के साथ शानदार साझेदारी के बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘‘हमारे बीच अच्छी समझ है, हम एक-दूसरे को अच्छी तरह समझते हैं।
निश्चित रूप से यह पहले विकेट के लिए हमारी सर्वश्रेष्ठ साझेदारी है।’’ मोहित शर्मा ने डेरिल मिचेल, मोईन अली और शिवम दुबे जैसे खतरनाक बल्लेबाजों को आउट कर लक्ष्य का बचाव करने में गुजरात की मदद की। गिल ने कहा, ‘‘मोहित भाई ने पिछले कुछ वर्षों में हमारे लिए यह काम लगातार करते रहे है।
उन्होंने आज भी शानदार तरीके से गेंदबाजी की।’’ गिल ने कहा कि उनकी टीम ने आखिर में 15-20 रन कम बनाये। उन्होंने कहा ‘‘ईमानदारी से कहूं तो एक समय हम 250 रन की ओर बढ़ रहे थे। लेकिन हम थोड़े दूर रह गए। आखिरी दो-तीन ओवरों में उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की। मुझे लगा कि मैच के लिहाज से नहीं बल्कि नेट रन रेट के लिहाज से हम 10-15 रन पीछे रह गए।’’