KKR IPL 2024: जाना था कोलकाता, पहुंच गए बनारस, केकेआर खिलाड़ी की तस्वीरें वायरल

IPL 2024: श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली टीम सोमवार की शाम कोलकाता के लिये रवाना हुई। टीम को 7 बजकर 25 मिनट पर कोलकाता पहुंचना था।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 07, 2024 12:48 PM

Open in App
ठळक मुद्देचार्टर्ड उड़ान को पहले गुवाहाटी की ओर रवाना किया गया और फिर वाराणसी मोड़ा गया।खराब मौसम के कारण कोलकाता में विमान का उतरना असंभव था।खराब मौसम के कारण केकेआर की चार्टर्ड उड़ान को गुवाहाटी मोड़ दिया गया।

IPL 2024:कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाड़ियों की लखनऊ से कोलकाता की उड़ान खराब मौसम के कारण बाधित होने से उन्हें रात वाराणसी में गुजारनी पड़ी। लखनऊ सुपर जाइंट्स को रविवार को 98 रन से हराने के बाद श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली टीम सोमवार की शाम कोलकाता के लिये रवाना हुई। टीम को 7 बजकर 25 मिनट पर कोलकाता पहुंचना था। चार्टर्ड उड़ान को पहले गुवाहाटी की ओर रवाना किया गया और फिर वाराणसी मोड़ा गया। खराब मौसम के कारण कोलकाता में विमान का उतरना असंभव था।

केकेआर मीडिया टीम ने रात पौने नौ बजे बताया कि कोलकाता में खराब मौसम के कारण केकेआर की चार्टर्ड उड़ान को गुवाहाटी मोड़ दिया गया। इसके एक घंटे बाद कहा गया कि कोलकाता उड़ाने के लिये हरी झंडी मिल चुकी है लेकिन फिर मौसम अनुकूल नहीं होने के कारण उसे वाराणसी की ओर मोड़ दिया गया।

रात एक बजकर 15 मिनट पर जारी अपडेट में कहा गया ,‘‘ उड़ान गुवाहाटी से कोलकाता जानी थी लेकिन खराब मौसम के कारण रात 11 बजे नहीं उतर सकी । खराब मौसम के कारण सारे प्रयास नाकाम रहे और अब वाराणसी की ओर । अभी अभी यहां उतरे हैं ।’’ केकेआर टीम रात में वाराणसी रूकने के बाद दोपहर में कोलकाता रवाना होगी । उसे अगला मैच कोलकाता में 11 मई को मुंबई इंडियंस से खेलना है।

टॅग्स :आईपीएल 2024कोलकाता नाइट राइडर्सश्रेयस अय्यरवाराणसीलखनऊ सुपरजायंट्स

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या