पुणे: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) ने बुधवार को आईपीएल-2022 के 49वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को 13 रन से हरा दिया। इस मैच में सीएसके की जीत आखिरी लम्हों में एक बार फिर महेंद्र सिंह धोनी के कंधों पर टिक गई थी। हालांकि धोनी तीन गेंदों में केवल दो रन बनाकर आउट हो गए और सीएसके की टीम को हार का सामना करना पड़ा। धोनी के आउट होने के बाद विराट कोहली के रिएक्शन का एक वीडियो वायरल हो रहा है।
कोहली इसमें अपने अंदाज में जश्न मनाते नजर आ रहे हैं। यहां तक तो ठीक था लेकिन इसके बाद कोहली के होंठ कुछ ऐसा बुदबुदाते नजर आ रहे हैं, जो कई फैंस को अच्छा नहीं लगा। हालांकि कोहली क्या कह रहे हैं, ये साफ नहीं है पर फैंस अपने हिसाब से अंदाजा लगाकर पूर्व भारतीय कप्तान के खिलाफ नाराजगी जता रहे हैं।
धोनी जब आउट हुए, उस समय सीएसके को जीत के लिए 12 गेंदों पर जीत के लिए 39 रनों की जरूरत थी। फैंस को धोनी से उम्मीद थी कि वे अपनी कुछ पिछली करिश्माई पारी को फिर दोहराएंगे। हालांकि 19वें ओवर की पहली ही गेंद पर धोनी छक्का लगाने की कोशिश में बाउंड्री पर रजत पाटीदार के हाथों कैच हो गए। जोश हेजलवुड ने उनका विकेट लिया। इस विकेट के गिरते ही कोहली का जो रिएक्शन था, वो टीवी स्क्रिन पर दिखा पर कई फैंस को ये पंसद नहीं आया।
बता दें कि आसीबी की टीम ने लगातार तीन हार के बाद जीत का स्वाद चखा। टीम 11 मैचों में 12 अंक के साथ तालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गई है। चेन्नई की यह 10 मैचों में सातवीं हार है और टीम प्ले ऑफ की दौड़ से बाहर होने के कागार पर पहुंच गई है। मैच में आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 173 रन बनाने के बाद चेन्नई को आठ विकेट पर 160 रन पर रोक दिया।