IPL 2022: गायकवाड़ ने किया निराश, नटराजन की गेंद पर ऐसे हुए बोल्ड, 2021 में 635 रन बनाने वाले रुतुराज 4 मैच में महज बनाए 18 रन, देखें वीडियो

IPL 2022: मोईन अली की 35 गेंद में 48 रन की पारी से सीएसके ने 20 ओवर में सात विकेट पर 154 रन बनाये। रुतुराज गायकवाड़ ने 4 मैच में मात्र 18 रन बना सके हैं।

By सतीश कुमार सिंह | Updated: April 9, 2022 20:33 IST

Open in App
ठळक मुद्दे खराब फॉर्म से जूझ रहे सलामी बल्लेबाज गायकवाड़ से फैंस काफी उम्मीद लगाए हुए थे।आर गायकवाड़ पिछले सत्र के सर्वाधिक रन जुटाने वाले खिलाड़ी रहे थे, लेकिन इस बार वह अपने फुटवर्क से जूझ रहे हैं।महाराष्ट्र के इस बल्लेबाज ने 2021 सत्र में 16 मैचों में 635 रन बनाये थे।

IPL 2022: चेन्नई सुपर किंग्स के ओपनर फिर से फ्लॉप हो गए। चौथे मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज टी नटराजन ने रुतुराज गायकवाड़ (16) को बोल्ड कर दिया। खराब फॉर्म से जूझ रहे सलामी बल्लेबाज गायकवाड़ से फैंस काफी उम्मीद लगाए हुए थे। गायकवाड़ ने 4 मैच में मात्र 18 रन बना सके हैं।

गायकवाड़ पिछले सत्र के सर्वाधिक रन जुटाने वाले खिलाड़ी रहे थे, लेकिन इस बार वह अपने फुटवर्क से जूझ रहे हैं, जिन्होंने अभी तक शून्य, एक और एक रन बनाया है जिससे सीएसके का शीर्ष क्रम दबाव में आ गया है। महाराष्ट्र के इस बल्लेबाज ने 2021 सत्र में 16 मैचों में 635 रन बनाये थे।

रुतुराज गायकवाड़ के प्रदर्शन पर सभी की निगाहें टिकी थी। जडेजा ने पिछले मैच के बाद कहा था, ‘हमें उसे (गायकवाड़) को आत्मविश्वास देना होगा क्योंकि हम सभी जानते हैं कि वह बहुत ही अच्छा खिलाड़ी है। मुझे पूरा भरोसा है कि वह अच्छा करेगा।’

सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा की 75 रन और अंत में राहुल त्रिपाठी की 15 गेंद में 39 रन की नाबाद पारी की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद ने शनिवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग टी20 क्रिकेट मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को आठ विकेट से हराकर पहली जीत का स्वाद चखा।

अभिषेक (50 गेंद में पांच चौके और तीन छक्के) ने अपनी टीम के तालिका में खाता खोलने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की, उन्होंने पहले कप्तान केन विलियमसन (32 रन) के साथ 89 रन और फिर दूसरे विकेट के लिये राहुल त्रिपाठी (15 गेंद में पांच चौके और दो छक्के) के साथ 56 रन की भागीदारी निभायी। इससे हैदराबाद की टीम सीएसके द्वारा दिये गये 155 रन के लक्ष्य को आसानी से 17.4 ओवर में हासिल करने में सफल रही। वहीं सीएसके की हार का सिलसिला जारी रहा जिसे लगातार चौथे मैच में पराजय मिली।

टॅग्स :आईपीएल 2022चेन्नई सुपर किंग्ससनराइजर्स हैदराबादएमएस धोनीरवींंद्र जडेजा
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या