IPL 2022 Schedule: इंतजार खत्म, 26 मार्च को गत चैंपियन CSK से भिड़ेगी KKR, फाइनल 29 मई को, जानिए शेड्यूल!

IPL 2022 Schedule: आईपीएल 2022 इस साल 26 मार्च से 29 मई तक खेला जायेगा। आईपीएल के लीग चरण के मैच मुंबई और पुणे में होंगे।

By सतीश कुमार सिंह | Updated: March 6, 2022 18:42 IST

Open in App
ठळक मुद्देआईपीएल 2022 का पहला मैच सीएसके बनाम केकेआर के बीच खेला जाएगा।बीसीसीआई अब भी अहमदाबाद में प्लेऑफ मैच कराने को इच्छुक है। टाटा आईपीएल का आधिकारिक साझेदार होगा।

IPL 2022 Schedule: इंतजार खत्म हुआ। 2022 का पूरा शेड्यूल आउट हो गया है। फाइनल शेड्यूल लगभग तैयार है और आज जारी किया जाएगा। भारतीय बोर्ड ने पहले पुष्टि की थी कि आईपीएल 26 मार्च को शुरू होगा और फाइनल 29 मई को खेला जाएगा। आईपीएल 2022 का पहला मैच सीएसके बनाम केकेआर के बीच खेला जाएगा।

गत चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 15वें चरण के शुरुआती मैच में यहां 26 मार्च को वानखेड़े स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के सामने होगी। बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) ने रविवार को इस लुभावनी लीग के कार्यक्रम की घोषणा की जो चार स्टेडियमों - मुंबई में वानखेड़े स्टेडियम और क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया, नवी मुंबई में डीवाई पाटिल स्टेडियम और पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम - में खेली जायेगी।

65 दिन में कुल 70 लीग मैच और चार प्लेऑफ मुकाबले खेले जाएंगे

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा, ‘‘65 दिन में कुल 70 लीग मैच और चार प्लेऑफ मुकाबले खेले जायेंगे। ’’ टूर्नामेंट में 12 ‘डबल हेडर’ (एक दिन में दो मैच) होंगे और इन दिनों में पहला मैच दोपहर साढ़े तीन बजे और शाम का मैच साढ़े सात बजे शुरू होगा। पहला ‘डबल हेडर’ 27 मार्च को होगा जिसमें दिन का मुकाबला ब्रैबोर्न स्टेडियम (सीसीआई) में होगा जिसमें दिल्ली कैपिटल्स की भिड़ंत पांच बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस से होगी। फिर शाम का मैच डी वाई पाटिल स्टेडियम में खेला जायेगा जिसमें पंजाब किंग्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर से होगा।

पुणे में पहला मैच 29 मार्च को खेला जायेगा जिसमें सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स आमने सामने होंगी। बीसीसीआई ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि वानखेड़े और डीवाई पाटिल स्टेडियम में 20-20 मैच जबकि ब्रैबोर्न स्टेडियम और पुणे में 15-15 मैच खेले जायेंगे।

22 मई को सनराइजर्स हैदराबाद का सामना पंजाब किंग्स से

फाइनल लीग मैच भी यहां वानखेड़े स्टेडियम में खेला जायेगा जिसमें 22 मई को सनराइजर्स हैदराबाद का सामना पंजाब किंग्स से होगा। दो नयी टीमें गुजरात टाइटन्स और लखनऊ सुपर जायंट्स अपना पहला मैच 28 मार्च को वानखेड़े स्टेडियम में खेलेंगी। बीसीसीआई ने कहा कि प्लेऑफ और (29 मई को होने वाला) फाइनल के कार्यक्रम की घोषणा बाद में की जायेगी।

हालांकि, बीसीसीआई केवल लीग मैचों के कार्यक्रम की घोषणा करेगा और प्लेऑफ की घोषणा बाद में की जाएगी। बीसीसीआई अब भी अहमदाबाद में प्लेऑफ मैच कराने को इच्छुक है। इस पर फैसला टूर्नामेंट के करीब लिया जाएगा। यह कहना जल्दबाजी होगी कि प्लेऑफ कहाँ होगा। अहमदाबाद एक अच्छा विकल्प है।

घरेलू कार्ड भुगतान नेटवर्क रूपे इस महीने शुरू हो रहे टाटा आईपीएल का आधिकारिक साझेदार होगा। राष्ट्रीय भुगतान प्रणाली निगम (एनपीसीआई) ने कहा ,‘यह कई साल की साझेदारी होगी।’ आईपीएल अध्यक्ष बृजेश पटेल ने कहा ,‘रूपे के इंडियन प्रीमियर लीग 2022 से जुड़ने से हम काफी खुश हैं । इससे भारत के दो अपने ब्रांड साथ आकर दुनिया भर में लाखों भारतीयों पर बड़ा प्रभाव छोड़ेंगे।’

महाराष्ट्र सरकार ने मुंबई और पुणे में 26 मार्च से शुरू हो रही इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी मैचों के लिये पूर्ण टीकाकरण करवा चुके दर्शकों को स्टेडियम में प्रवेश की अनुमति दी लेकिन इनकी संख्या स्टेडियम की क्षमता का 25 प्रतिशत होगी।

राज्य सरकार ने शाम को यहां जारी आधिकारिक बयान में कहा कि कोविड-19 के मामलों में गिरावट को देखते हुए दर्शकों की संख्या 25 प्रतिशत तक सीमित रखी गयी है और केवल पूर्ण टीकाकरण करवा चुके दर्शकों को ही स्टेडियम में प्रवेश की अनुमति दी जायेगी। महाराष्ट्र सरकार ने बुधवार को बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) और मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) के साथ आईपीएल के संचालन पर हुई बैठक के बाद यह फैसला किया। आईपीएल में इस बार 10 टीम भाग लेंगी।

आईपीएल की सभी टीम 14 या 15 मार्च से अभ्यास शुरू कर देंगी जिसके लिये यहां पांच अभ्यास स्थलों की पहचान की गयी है। आईपीएल 26 मार्च से शुरू होगा और पता चला है कि मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) के बांद्रा कुर्ला परिसर, ठाणे में एमसीए स्टेडियम, डा. डीवाई पाटिल विश्वविद्यालय मैदान, सीसीआई (क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया) के साथ का फुटबॉल मैदान तथा घनसोली में रिलायंस कारपोरेट पार्क मैदान की पहचान अभ्यास स्थलों के रूप में की गयी है।

खिलाड़ियों के आठ मार्च से यहां पहुंचने की संभावना है। यह भी पता चला है कि सभी भागीदारों को मुंबई पहुंचने से 48 घंटे पहले आरटी-पीसीआर परीक्षण करवाना होगा। खिलाड़ियों के ठहरने के लिये मुंबई में 10 और पुणे में दो होटलों की पहचान की गयी है। यह भी पता चला है कि खिलाड़ियों को अपने जैव सुरक्षित वातावरण (बायो बबल) में प्रवेश करने से पहले तीन से पांच दिन तक पृथकवास पर रहना होगा।

टॅग्स :आईपीएल 2022IPLचेन्नई सुपर किंग्समुंबई इंडियंसलखनऊ सुपरजायंट्सगुजरात टाइटन्स
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या