IPL 2022: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। अंक तालिका में पहले नंबर पर मौजूद गुजरात टाइटंस के सामने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर है। बेंगलोर तालिका में 5वें नंबर पर कायम है। गुजरात के कप्तान हार्दिक पंड्या और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के पूर्व कप्तान विराट कोहली में रोचक भिड़ंत देखने को मिलेगी।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कप्तान फाफ डुप्लेसी ने इंडियन प्रीमियर लीग मैच में शनिवार को यहां टॉस जीत कर गुजरात टाइटन्स को पहले क्षेत्ररक्षण करने का न्योता दिया। बेंगलोर की टीम ने अंतिम एकादश में एक बदलाव करते हुए महिपाल लोमरोर को मौका दिया है। गुजरात ने दो बदलाव करते हुए प्रदीप सांगवान और साईं सुदर्शन को अंतिम एकादश में जगह दी है।
विराट कोहली आईपीएल 2022 में बल्ले से फ्लॉप रहे हैं। सभी की नजरें एक बार फिर विराट कोहली के बल्ले पर लगी होंगी, जो अर्से से खामोश है। कोहली इस सत्र में नौ मैचों में 128 रन ही बना सके और उनका सर्वोच्च स्कोर 48 रन रहा। पिछले मैच में उन्हें पारी की शुरुआत करने भेजा गया लेकिन वह नौ रन ही बना सके।
इससे पहले दो मैचों में वह खाता भी नहीं खोल पाये थे। कोहली का फॉर्म आरसीबी के प्रदर्शन में निरंतरता नहीं आ पाने की बड़ी वजह है। आरसीबी इस समय नौ में से पांच मैच जीतकर पांचवें स्थान पर है। दूसरी ओर टाइटंस ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है। जीत के अश्वमेधी अभियान पर सवार टीम के पास मैच विजेताओं की पूरी फौज है।
संकट के समय हर बार एक नया खिलाड़ी संकटमोचक बनकर उभरता है। आठ में से सात मैच जीतने वाली टाइटंस ने लगातार पांच मैच जीते हैं और उसका पलड़ा भारी लग रहा है। यह मैच भी जीतने पर प्लेआफ में उसका स्थान लगभग पक्का हो जायेगा।
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पिछले मैच में जीत के लिये 196 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए उसकी स्थिति खराब थी लेकिन अपनी लेग स्पिन के लिये मशहूर राशिद खान ने बल्ले के जौहर दिखाकर टीम को चमत्कारिक जीत दिलाई। आखिरी ओवर में राहुल तेवतिया और राशिद ने चार छक्के लगाकर असंभव को संभव कर दिया।
टीमें :
गुजरात टाइटंस: हार्दिक पंड्या (कप्तान), राशिद खान, शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा, साईं सुदर्शन, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, प्रदीप सांगवान, अल्जारी जोसेफ, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद शमी।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, मोहम्मद सिराज, फाफ डुप्लेसी, वानिंदु हसरंगा, दिनेश कार्तिक, जोश हेजलवुड, रजत पाटीदार, शाहबाज अहमद, महिपाल लोमरोर, हर्षल पटेल।