IPL 2022: दिल्ली कैपिटल्स की हार, सलामी बल्लेबाज को झटका, फटकार के साथ मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना, जानें कारण

IPL 2022: दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने आईपीएल आचार संहिता की धारा 2.2 के तहत ‘स्तर एक’ का अपराध और इससे जुड़ा जुर्माना स्वीकार कर लिया।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 1, 2022 22:11 IST

Open in App
ठळक मुद्देआचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए फटकार के साथ मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया।‘स्तर एक’ का अपराध अंपायरों या विरोधी टीम के प्रति आक्रामक इशारों से संबंधित है। लखनऊ ने इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स को छह रनों से हराकर आईपीएल प्ले-ऑफ के लिए क्वालीफाई करने की दिशा में कदम बढ़ाया।

IPL 2022: दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को रविवार को यहां लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ मैच के दौरान इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए फटकार के साथ मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया।

आईपीएल से जारी बयान के मुताबिक, ‘‘ शॉ ने आईपीएल आचार संहिता की धारा 2.2 के तहत ‘स्तर एक’ का अपराध और इससे जुड़ा जुर्माना स्वीकार कर लिया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘आचार संहिता के ‘स्तर एक’ के उल्लंघन में मैच रेफरी का निर्णय अंतिम और बाध्यकारी है।’’

‘स्तर एक’ का अपराध अंपायरों या विरोधी टीम के प्रति आक्रामक इशारों से संबंधित है। लखनऊ ने इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स को छह रनों से हराकर आईपीएल प्ले-ऑफ के लिए क्वालीफाई करने की दिशा में कदम बढ़ाया। कप्तान लोकेश राहुल की 77 रन की शानदार पारी के बाद मोहसिन खान (चार विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी से लखनऊ सुपर जाइंट्स ने दिल्ली कैपिटल्स को छह रन से हराया।

लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट पर 195 रन बनाने के बाद दिल्ली की टीम को सात विकेट पर 189 रन पर रोक दिया। इस जीत के बाद लखनऊ के 10 मैचों में 14 अंक हो गये है और टीम तालिका में दूसरे स्थान पर है। दिल्ली के नौ मैचों में आठ अंक है। दिल्ली के लिए कप्तान ऋषभ पंत (30 गेंद में 44 रन) , मिशेल मार्श (20 गेंद में 37 रन), रोवमैन पावेल (21 गेंद में 35 रन) और अक्षर पटेल (24 गेंद में नाबाद 42 रन) ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की लेकिन टीम लक्ष्य से छह रन दूर रह गयी।

बड़े स्कोर वाले मैच में मोहसिन खान से चार ओवर में सिर्फ 16 रन देकर चार विकेट चटकाये और टीम की जीत की नींव रखी। उन्होंने डेविड वार्नर, पंत, पॉवेल और शारदुल ठाकुर के अहम विकेट लिये। इससे पहले राहुल ने 51 गेंद की पारी में चार चौके और पांच छक्के लगाये।

यह उनका सत्र का दूसरा अर्धशतक है। वह इस सत्र में दो शतक भी लगा चुके है। उन्होंने पहले विकेट के लिए क्विंटन डिकॉक (13 गेंद में 23 रन) के साथ 42 रन की साझेदारी करने के बाद दूसरे विकेट के लिए दीपक हुड्डा (52) के साथ 95 रन जोडे। हुड्डा ने 34 गेंद की पारी में छह चौके और एक छक्का लगाया।

टॅग्स :आईपीएल 2022दिल्ली कैपिटल्सलखनऊ सुपरजायंट्सपृथ्वी शॉ
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या