IPL 2022: रोमांचक मुकाबले के आखिरी ओवर में गुजरात की जीत, शुभमन गिल ने खेली 95 रनों की पारी, तेवतिया रहे मैच के हीरो

मैच के हीरो राहुल तेवतिया रहे। उन्होंने महज तीन गेदों में 13 रन बनाए। आखिरी दो गेंदों में टीम को जीत के लिए 12 रनों की जरूरत थी और तेवतिया ने अंतिम दो गेंदों में दो छक्के लगाकर अपनी टीम को लगातार तीसरी जीत दिलाई। 

By रुस्तम राणा | Updated: April 8, 2022 23:52 IST

Open in App
ठळक मुद्देशुभमन गिल अपने आईपीएल करियर के पहले शतक चूकेरोमांचक रहा मुकाबला, अंत की 2 गेंदों पर चाहिए थे 12 रनतेवतिया ने अंतिम दो गेंदों में दो छक्के लगाकर टीम को दिलाई जीत

मुंबई: आईपीएल 2022 के 16वें मुकाबले में गुजरात ने पंजाब के खिलाफ बड़ी जीत हासिल की है। इस सीजन में गुजरात की यह लगातार तीसरी जीत है। अब तक गुजरात ने तीन मैच खेले हैं और तीनों मैचों में उसे जीत हालिस हुई है। पंजाब के खिलाफ खेले गए मुकाबले में गुजरात के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल अपने आईपीएल करियर के पहले शतक चूक गए। उन्होंन 59 गेंदों का सामने करते हुए 95 रनों की विस्फोटक पारी खेली। रबाडा की गेंद में वे मयंक अग्रवाल को कैच थमा बैठे।

190 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टीम के सलामी बल्लेबाज मैथ्यू वेड (6) में सिमट गए। रबाडा की गेंद में उन्होंने विकेट कीपर बेयरस्ट्रो को कैच थमा दिया। इसके बाद तीसरे क्रम में बल्लेबाजी करने आए साईं सुदर्शन ने अच्छी बल्लेबाजी की। उन्होंने अपने बल्ले से टीम के लिए 35 रन जोड़े। उन्हें राहुल चाहर ने आउट किया। इसके बाद बैटिंग करने आए कप्तान पांड्या (27) रन आखिरी ओवर में रन आउट हो गए। लेकिन डेविड मिलर (6) और राहुल तेवतिया ने अपनी टीम को जीत दिलाई। मैच के हीरो राहुल तेवतिया रहे। उन्होंने महज तीन गेदों में 13 रन बनाए। आखिरी दो गेंदों में टीम को जीत के लिए 12 रनों की जरूरत थी और तेवतिया ने अंतिम दो गेंदों में दो छक्के लगाकर अपनी टीम को लगातार तीसरी जीत दिलाई। 

पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने गुजरात के सामने 190 रनों का लक्ष्य रखा था। पंजाब ने 9 विकेट के नुकसान पर 189 रन बनाए थे। इसमें सबसे ज्यादा रनों का योगदान लियाम लिविंगस्टोन का रहा, जिन्होंने महज 27 गेंदों में 64 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 7 चौके और 4 छक्के लगाए। यह लगातार उनका दूसरा अर्धशतक है। पिछले मैच में लिविंगस्टोन ने चेन्नई के खिलाफ 62 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी। 

सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने 30 गेंदों में 35 रन बनाए थे। जबकि कप्तान मयंक अग्रवाल (5) खेल के दूसरे ही ओवर में अपना विकेट गंवा बैठे। इसके बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए जॉनी बेयरस्ट्रो (8) भी रन आउट होकर जल्दी से चलते बने। जितेश शर्मा ने जरूर 11 गेंदों में 23 रनों की पारी खेली। ओडियन स्मिथ अपना खाता भी नहीं खोल सके। कैगिसो रबाडा (1) वैभव अरोरा (2), अर्शदीप सिंह (10) राहुल चाहर (22) रनों का योगदान दिया।

वहीं गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया था। गुजरात की ओर से राशिद खान सर्वाधिक तीन विकेट और दर्शन नालकंडे ने दो विकेट लिए। जबकि कप्तान हार्दिक पांड्या और लॉकी फर्ग्युसन और मोहम्मद सामी को 1-1 विकेट हासिल हुआ। 

टॅग्स :आईपीएल 2022गुजरात टाइटन्सपंजाब किंग्स
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या