IPL 2022: दो बल्लेबाजों के रन आउट होने से नुकसान, मुंबई इंडियंस के कप्तान बोले- हम अलग-अलग प्रयोग कर रहे हैं, कोई भी कारगर साबित नहीं...

IPL 2022:  टी20 के सभी प्रारूपों में दस हजार रन पूरे करने वाले रोहित शर्मा ने कहा कि मैच में बल्लेबाजी चलती दिखी थी लेकिन टीम 12 रन से चूक गई।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 14, 2022 3:17 PM

Open in App
ठळक मुद्देपंजाब से जीत का श्रेय छीनना नहीं चाहूंगा।अपनी टीम में कोई गलती ढूंढना कठिन है।198 का लक्ष्य हासिल किया जा सकता था।

IPL 2022:  आईपीएल में लगातार पांचवीं हार झेलने वाली पांच बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा पंजाब किंग्स से मिली हार के बाद अपना दर्द छिपा नहीं सके। टी20 के सभी प्रारूपों में दस हजार रन पूरे करने वाले रोहित ने कहा कि इस मैच में बल्लेबाजी चलती दिखी थी लेकिन टीम 12 रन से चूक गई।

 

उन्होंने कहा ,‘‘ हम अलग अलग प्रयोग कर रहे हैं लेकिन कोई भी कारगर साबित नहीं हो रहा। लेकिन मैं पंजाब से जीत का श्रेय छीनना नहीं चाहूंगा। उन्होंने शानदार खेल दिखाया।’’ उन्होंने कहा ,‘अपनी टीम में कोई गलती ढूंढना कठिन है।

हमने अच्छा खेला और जीत के काफी करीब पहुंचे लेकिन दो बल्लेबाजों के रन आउट होने से नुकसान हुआ। एक समय हम जीत की ओर बढ़ रहे थे लेकिन लय कायम नहीं रख पाये जिसका श्रेय पंजाब के गेंदबाजों को जाता है।’ उन्होंने कहा ,‘198 का लक्ष्य हासिल किया जा सकता था। हम अपने प्रदर्शन का आत्ममंथन करके बेहतर तैयारी के साथ उतरेंगे।’

शर्मा ने कहा कि उनकी टीम को बल्लेबाजी में काफी सुधार करना होगा। मैं ज्यादा से ज्यादा देर तक बल्लेबाजी करना चाहता था लेकिन गलत समय पर आउट हो गया। टीम के बल्लेबाज कुछ खास योगदान नहीं कर सके। हम चाहते हैं कि बल्लेबाज लंबी पारी खेले। अगर आप बड़ा स्कोर खड़ा करते है तो गेंदबाजों के पास अधिक मौका होता है।

टॅग्स :आईपीएल 2022मुंबई इंडियंसIPLरोहित शर्मापंजाब किंग्स
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या