Highlightsलोकेश राहुल आगामी आईपीएल सत्र में लखनऊ फ्रेंचाइजी की कमान संभालेंगे।आईपीएल 2022 मेगा नीलामी रविवार को बेंगलुरु में संपन्न हुई। राहुल को टीम ने 17 करोड़ में खरीदा है।
IPL 2022 Mega Auction: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की लखनऊ फ्रेंचाइजी का नाम लखनऊ सुपर जायंट्स रखा है। टीम ने 90 करोड़ में 21 खिलाड़ी खरीदे हैं। इसमें 14 भारतीय और 7 विदेशी खिलाड़ी हैं। आईपीएल 2022 मेगा नीलामी रविवार को बेंगलुरु में संपन्न हुई।
लखनऊ सुपर जायंट्स ने टीम इंडिया के ओपनर केएल राहुल को कप्तान बनाया है। राहुल को टीम ने 17 करोड़ में खरीदा है। टीम ने खिलाड़ियों की नीलामी से पहले मार्कस स्टोइनिस और रवि बश्नोई को शामिल किया था। राहुल पिछले दो सत्र में पंजाब किंग्स के कप्तान थे लेकिन आगे टीम के साथ बने नहीं रहना चाहते थे। आरपीएसजी समूह ने 7090 करोड़ रुपये में लखनऊ टीम खरीदी है।
लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी): (Lucknow Super Giants-LSG)
केएल राहुल (कप्तान) (17 करोड़), रवि बिश्नोई (4 करोड़), मार्कस स्टोइनिस (9.2 करोड़), दीपक हुड्डा (5.75 करोड़), जेसन होल्डर (8.75 करोड़), मनीष पांडे (4.60 करोड़), क्विंटन डी कॉक (6.75 करोड़), क्रुणाल पांड्या (8.25 करोड़), मार्क वुड (7.5 करोड़), अवेश खान (10 करोड़), अंकित सिंह राजपूत (0.50 करोड़), कृष्णप्पा गौतम (0.90 करोड़), दुष्मंथा चमीरा (2 करोड़), शाहबाज नदीम (0.50 करोड़), मनन वोहरा (0.20 करोड़), मोहसिन खान (0.20 करोड़), आयुष बडोनी (0.20 करोड़), काइल मेयर्स (0.50 करोड़), करण शर्मा (0.20 करोड़), एविन लुईस (2 करोड़), मयंक यादव (0.20 करोड़)।