IPL 2022: केकेआर 128 रन पर ढेर, 120 गेंद नहीं खेल सके, 10.75 करोड़ में खरीदे गए हसरंगा का 'चौका', सबसे बड़ी साझेदारी उमेश और वरुण ने 27 रन की

IPL 2022: आकाश दीप ने तीन, हर्षल पटेल ने दो और मोहम्मद सिराज ने एक विकेट लिया। दो बार की पूर्व चैम्पियन टीम ने आखिरी छह विकेट 57 रन पर गंवा दिये।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 30, 2022 22:12 IST

Open in App
ठळक मुद्दे14 . 3 ओवर में नौ विकेट पर 101 रन हो गया। केकेआर के लिये आंद्रे रसेल ने 18 गेंद में 25 रन बनाये। उमेश यादव ने 18 और वरुण चक्रवर्ती ने 10 रन का योगदान दिया।

IPL 2022: श्रीलंका के लेग स्पिनर वानिंदु हसरंगा के चार विकेट की मदद से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने इंडियन प्रीमियर लीग के मैच में बुधवार को कोलकाता नाइट राइडर्स को 128 रन पर समेट दिया। हसरंगा ने 10 करोड़ 75 लाख रुपये की अपनी कीमत को सही साबित करते हुए चार ओवर में 20 रन देकर चार विकेट लिये।

उनके अलावा आकाश दीप ने तीन, हर्षल पटेल ने दो और मोहम्मद सिराज ने एक विकेट लिया। दूसरी ओर केकेआर के बल्लेबाजों ने गैर जरूरी शॉट्स खेलने के चक्कर में विकेट गंवाये। दो बार की पूर्व चैम्पियन टीम ने आखिरी छह विकेट 57 रन पर गंवा दिये।

एक समय उसका स्कोर तीन विकेट पर 44 रन था जो 14 . 3 ओवर में नौ विकेट पर 101 रन हो गया। केकेआर के लिये आंद्रे रसेल ने 18 गेंद में 25 रन बनाये जबकि उमेश यादव ने 18 और वरुण चक्रवर्ती ने 10 रन का योगदान दिया। केकेआर के लिये सर्वोच्च साझेदारी 27 रन ही उमेश और वरुण के बीच रही।

आकाश दीप ने अपनी पहली ही गेंद पर वेंकटेश अय्यर का विकेट लिया। मोहम्मद सिराज ने पांचवें ओवर में अजिंक्य रहाणे को पवेलियन भेजकर केकेआर को दूसरा झटका दिया । नीतिश राणा ने आकाश दीप को पहली गेंद पर छक्का जड़ा लेकिन उन्हीं की गेंद पर डेविड विले को कैच दे बैठे।

केकेआर के पहले तीन विकेट छह ओवर में 44 रन के भीतर ही गिर गए । कप्तान श्रेयस अय्यर भी हसरंगा की गेंद पर फाफ डु प्लेसी को कैच दे बैठे । खराब स्थिति में टिककर खेलने की बजाय सुनील नारायण भी शॉट खेलने के चक्कर में हसरंगा का शिकार हुए । हसरंगा ने अगली गेंद पर शेल्डन जैकसन को आउट किया ।

केकेआर ने नौ ओवर में छह विकेट 67 रन पर गंवा दिये । पहली ही गेंद पर पगबाधा की अपील पर आउट होने से बचे सैम बिलिंग्स पूल शॉट खेलने के चक्कर में चूके और लांग आन में कोहली को कैच दे बैठे । वेस्टइंडीज के हरफनमौला रसेल ने 18 गेंद में तीन छक्कों और एक चौके की मदद से 25 रन बनाये। वह हर्षल पटेल की गेंद पर दिनेश कार्तिक को कैच देकर लौटे । टिम साउदी को हसरंगा ने लांग आन पर डु प्लेसी के हाथों लपकवाया । 

टॅग्स :आईपीएल 2022रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोरकोलकाता नाइट राइडर्सउमेश यादवWanindu Hasarangaविराट कोहलीफाफ डु प्लेसिस
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या