IPL 2022: सीएसके को बड़ा झटका, पीठ में चोट के कारण आईपीएल से बाहर हुआ ये खिलाड़ी, चेन्नई ने 14 करोड़ में खरीदा था

IPL 2022: आईपीएल के मौजूदा सीजन में चेन्नई सुपरकिंग्स का अब तक प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। अब टीम की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं। दीपक चाहर आईपीएल से बाहर हो गए हैं।

By भाषा | Updated: April 12, 2022 14:45 IST2022-04-12T14:40:23+5:302022-04-12T14:45:26+5:30

IPL 2022: Big blow to CSK as Deepak Chahar ouy of IPL due to back injury | IPL 2022: सीएसके को बड़ा झटका, पीठ में चोट के कारण आईपीएल से बाहर हुआ ये खिलाड़ी, चेन्नई ने 14 करोड़ में खरीदा था

दीपक चाहर आईपीएल से बाहर (फाइल फोटो)

Highlightsनीलामी में 14 करोड़ रुपये में सीएसके द्वारा खरीदे गए दीपक चाहर आईपीएल से बाहर।सीएसके को इस आईपीएल में शुरुआती चार मैच में कोई जीत नहीं मिली है और वह 10 टीम की अंक तालिका में अंतिम स्थान पर है।

मुंबई: तेज गेंदबाज दीपक चाहर की पीठ में चोट के कारण इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सत्र में खेलने की संभावनाएं लगभग खत्म हो गई हैं जिससे चेन्नई सुपरकिंग्स की मुसीबत और बढ़ सकती है। मुख्य तेज गेंदबाज चाहर के चोटिल होने का सुपरकिंग्स को खामियाजा भुगतना पड़ा है और टीम अपने शुरुआती चार मुकाबले गंवाने के बाद 10 टीम की अंक तालिका में अंतिम स्थान पर चल रही है।

सुपरकिंग्स ने हमेशा से दावा किया कि नीलामी में 14 करोड़ रुपये में खरीदे गए चाहर अप्रैल के दूसरे हफ्ते से पहले फिट हो जाएंगे लेकिन चोट की गंभीरता के कारण उनके टूर्नामेंट के लिए उपलब्ध होने की संभावना नहीं है। सूत्रों ने अनुसार भारत और चेन्नई सुपरकिंग्स के इस तेज गेंदबाज को बेंगलुरू में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में रिहैबिलिटेशन के दौरान चोट लगी थी।

चाहर एक महीने से अधिक समय से राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में हैं जहां वह फरवरी में वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 श्रृंखला के दौरान पैर में लगी चोट से उबरने के लिए गए थे। शुरुआत में माना जा रहा था कि चाहर आईपीएल के अधिकांश हिस्से से बाहर रहेंगे लेकिन उनके तेजी से उबरने के कारण सुपरकिंग्स को उम्मीद थी कि वह अप्रैल के अंतिम हफ्तों में वापसी करने में सफल रहेंगे।

फरवरी में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 के दौरान इस गेंदबाजी आलराउंडर के पैर में चोट लगी थी और उन्हें अपना स्पैल पूरा किए बगैर मैदान से बाहर जाना पड़ा था। चाहर इसके बाद श्रीलंका के खिलाफ श्रृंखला में भी नहीं खेल पाए थे। चाहर ने पिछले साल टीम की खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाई थी।

Open in app