IPL 2022: ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज ने किया खुलासा, सनराइजर्स हैदराबाद टीम से करेगा बाहर, 2016 में आईपीएल खिताब जीता था

IPL 2022: डेविड वार्नर की कप्तानी में सनराइजर्स ने 2016 में आईपीएल का खिताब जीता था, लेकिन 2021 सत्र के यूएई चरण के आखिरी छह मैचों में उन्हें टीम में नहीं चुना गया था।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 28, 2021 7:48 PM

Open in App
ठळक मुद्देटूर्नामेंट के भारतीय चरण के दौरान उनसे कप्तानी वापस ले ली गयी थी।एकादश से बाहर होने की स्थिति को उनके लिए ‘पचाना मुश्किल’ था।

IPL 2022: ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर खुद को आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) के लिए खिलाड़ियों की नीलामी पूल में रखेंगे क्योंकि उनका मानना है कि सनराइजर्स हैदराबाद उन्हें 2022 सत्र में टीम में बरकरार नहीं रखेगा।

वार्नर की कप्तानी में सनराइजर्स ने 2016 में आईपीएल का खिताब जीता था लेकिन 2021 सत्र के यूएई चरण के आखिरी छह मैचों में उन्हें टीम में नहीं चुना गया था। इससे पहले टूर्नामेंट के भारतीय चरण के दौरान उनसे कप्तानी वापस ले ली गयी थी।

वार्नर ने ‘एसईएन’ रेडियो से कहा, ‘‘मैं नीलामी पूल में अपना नाम रखूंगा। हाल के आईपीएल संकेतों के अनुसार, मुझे सनराइजर्स द्वारा रिटेन (टीम में बरकरार रखना) नहीं किया जाएगा, इसलिए मैं एक नयी शुरुआत की उम्मीद कर रहा हूं।’’

वार्नर ने कहा कि सनराइजर्स की अंतिम एकादश से बाहर होने की स्थिति को उनके लिए ‘पचाना मुश्किल’ था। उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे जो तर्क दिया गया था उस पर हंसी आ रही थी कि दो खिलाड़ी मुझ से अच्छी तरह से गेंद को बल्ले से मार रहे थे। आईपीएल नीलामी का आयोजन दिसंबर-जनवरी में होने की संभावना है।

आईपीएल 2021 में मेरी नेतृत्व क्षमता की शैली थोड़ी अलग थी: मैकुलम

कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के मुख्य कोच ब्रेंडन मैकुलम ने कहा कि इस साल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में उनकी कोचिंग शैली थोड़ी अलग थी। भारत में टूर्नामेंट के पहले चरण में जूझने के बाद केकेआर ने यूएई में टूर्नामेंट के बहाल होने पर जोरदार वापसी करते हुए फाइनल में जगह बनाई जहां उसे चैंपियन बने चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ हार झेलनी पड़ी। मैकुलम ने गुरुवार को ‘सेंज ड्राइव’ से कहा, ‘‘मेरी नेतृत्व क्षमता की शैली या कोचिंग थोड़ी अलग थी।’’

न्यूजीलैंड का यह पूर्व कप्तान हालांकि लीग में केकेआर की वापसी से संतुष्ट था। उन्होंने कहा, ‘‘भाग्य से हम टूर्नामेंट के दूसरे हाफ में अच्छा प्रदर्शन करने में सफल रहे। हम बल्लेबाजी में थोड़ा अधिक जज्बा लेकर आए और इसके बाद हम थोड़ा अधिक आक्रामक क्रिकेट खेल पाए।’’

मैकुलम ने कहा, ‘‘भाग्य से इसका असर नतीजों पर पड़ा और हमने लय हासिल कर ली।’’ भारत में पहले चरण में केकेआर की टीम सात मैचों में सिर्फ दो जीत दर्ज कर पाई थी और सातवें स्थान पर चल रही थी। यूएई में टूर्नामेंट के दूसरे हाफ में केकेआर ने अपने बाकी बचे सात लीग मैचों में से पांच जीते और प्ले आफ और फिर फाइनल में जगह बनाई।

मैकुलम ने कहा, ‘‘हमने टूर्नामेंट के दूसरे हाफ में शानदार प्रदर्शन किया, हमारे हालात काफी खराब थी (पहले चरण के बाद)। सात मैचों में दो जीत और आठ टीमें में सातवें स्थान पर रहने के कारण हम काफी दबाव में थे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम से लोगों को काफी कम उम्मीदें थी।’’

टॅग्स :IPLसनराइजर्स हैदराबादडेविड वॉर्नरआईपीएल 2021दुबईDubai
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या