IPL 2022: ऑस्ट्रेलिया की विश्व कप विजेता टीम के कप्तान बनाएंगे खास रिकॉर्ड, 9 टीम के लिए खेलने वाले विश्व के पहले प्लेयर

IPL 2022: कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने कहा, ‘‘एलेक्स हेल्स ने बायो बबल (जैव सुरक्षित वातावरण) की थकान का हवाला देकर 26 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल से हटने का फैसला किया।’’

By सतीश कुमार सिंह | Published: March 12, 2022 1:32 PM

Open in App
ठळक मुद्देआस्ट्रेलियाई टीम पाकिस्तान दौरे पर है।15 अर्धशतक की मदद से 2686 रन बना चुके हैं।आरोन फिंच भी आईपीएल के शुरुआती मैचों में नहीं खेल पाएंगे।

IPL 2022: कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने इंग्लैंड के एलेक्स हेल्स की जगह ऑस्ट्रेलिया की विश्व कप विजेता टीम के कप्तान आरोन फिंच को आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के लिये अपनी टीम में शामिल किया है।

फिंच को पिछले महीने की आईपीएल नीलामी में किसी टीम ने नहीं खरीदा था। केकेआर ने उन्हें उनके आधार मूल्य 1.50 करोड़ रुपये में अपनी टीम से जोड़ा है। आस्ट्रेलिया की टी20 विश्व कप विजेता टीम के कप्तान फिंच अब तक 88 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में दो शतक और 15 अर्धशतक की मदद से 2686 रन बना चुके हैं।

आईपीएल में उन्होंने 87 मैच खेले हैं। 2000 से अधिक आईपीएल रन हैं। आईपीएल 2022 की नीलामी में बिना बिके रहने वाले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज राजस्थान रॉयल्स (2010), दिल्ली डेयरडेविल्स (अब कैपिटल्स, 2011-12), पुणे वॉरियर्स इंडिया (2013), सनराइजर्स हैदराबाद (2014), मुंबई इंडियंस (2015) , गुजरात लायंस (2016-17), किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स, 2018) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (2020) के लिए खेल चुके हैं।

फिंच अपनी नौवीं फ्रेंचाइजी का प्रतिनिधित्व करके आईपीएल इतिहास में एक रिकॉर्ड बनाने के लिए तैयार है। फिंच केवल चेन्नई सुपर किंग्स, गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जॉयंट्स के लिए नहीं खेले हैं।गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जॉयंट्स पहली बार खेलेगी।

टॅग्स :आईपीएल 2022IPLऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीममुंबई इंडियंसकोलकाता नाइट राइडर्सएरॉन फिंच
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या