IPL 2021: आईपीएल के दूसरे चरण में दिखेगा ये नया नियम, कोरोना से बचाव के लिए हुआ बदलाव, जानिए

आईपीएल-2021 का दूसरा चरण संयुक्त अरब अमीरात में खेला जाना है। इसका शेड्यूल जारी कर दिया गया है। माना जा रहा है कि दर्शकों को भी स्टेडियम में आने की इजाजत मिलेगी।

By विनीत कुमार | Updated: August 9, 2021 13:29 IST

Open in App
ठळक मुद्देआईपीएल का दूसरा चरण 19 सितंबर से 15 अक्टूबर के बीच खेला जाना है।इस दौरान 27 दिनों में 31 मैच खेले जाएंगे, सबसे ज्यादा मुकाबले दुबई में होंगे।कोरोना संकट के बीच आईपीएल के लिए बीसीसीआई ने 46 पन्नों की हेल्थ एडवायजरी भी बनाई है।

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के इस साल कोरोना के कारण बीच में ही स्थगित किए जाने के बाद ये टूर्नामेंट एक बार फिर शुरू होने के लिए तैयार है। आईपीएल का दूसरा चरण संयुक्त अरब अमीरात में खेला जाएगा और कुछ नए नियम भी इसमें लागू किए जाएंगे।

आईपीएल के दूसरे चरण के कार्यक्रम भी जारी कर दिए गए हैं। लीग के दूसरे पहला मुकाबला 19 सितंबर को दुबई में चेन्नई सुपरकिंग्स और मुबई इंडियंस आमने-सामने होंगे।

IPL 2021: मैच में लागू होंगे नए नियम

इनसाइडस्पोर्ट की रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई ने 46 पन्नों की हेल्थ एडवायजरी बनाई है। इसमें कहा गया है कि अगर बॉल स्टैंड्स में जाता है तो इसकी जगह दूसरी बॉल का इस्तेमाल किया जाएगा। वहीं पहले वाली गेंद को सैनेटाइज करने के बाद उसे बॉल लाइब्रेरी में रख लिया जाएगा।

रिपोर्ट्स के अनुसार बीसीसीआई और अमीरात क्रिकेट बोर्ड मैच के दौरान दर्शकों को स्टेडियम में आने की इजाजत देने पर भी लगभग सहमत हैं। ऐसे में गेंद के स्टैंड्स में दर्शकों के हाथ में जाने पर संक्रमण का संभावित खतरा हो सकता है।

साथ ही गेंद पर थूक लगाने की मनाही जारी रहेगी। अगर कोई खिलाड़ी इसका उल्लंघन करता पाया गया तो उसे पहले फील्ड अंपायर की ओर से चेतावनी दी जाएगी। अगर गलती दोबारा दोहराई गई तो टीम पर पांच रन का पेनल्टी लगाया जाएगा।

IPL 2021: आईपीएल के दूसरे चरण में 31 मैच 

आईपीएल का दूसरा चरण 19 सितंबर से 15 अक्टूबर के बीच खेला जाना है। इस दौरान 27 दिनों में 31 मैच खेले जाएंगे। इसमें प्लेऑफ और फाइनल मैच भी शामिल हैं।

ज्यादातर मुकाबले दुबई में खेले जाएंगे। जारी किए गए कार्यक्रम के अनुसार दुबई में 13 मैच होंगे। वहीं शारजाह में 10 और अबु धाबी में 8 मैच खेले जाएंगे। आईपीएल का नॉकआउट स्टेज 10 अक्टूबर से शुरू होगा।

टॅग्स :इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)बीसीसीआईकोरोना वायरस
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या