IPL 2021: लसिथ मलिंगा और अमित मिश्रा से आगे निकले सुनील नारायण, 8 बार 4 विकेट लेने का कारनामा

IPL 2021: वेस्टइंडीज के स्पिनर सुनील नारायण के चार विकेट की मदद से कोलकाता नाइट राइडर्स ने सोमवार को आईपीएल एलिमिनेटर में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को सात विकेट पर 138 रन पर रोक दिया।

By सतीश कुमार सिंह | Updated: October 11, 2021 22:17 IST

Open in App
ठळक मुद्देवरुण चक्रवर्ती ने चार ओवर में 20 रन ही दिए और एक भी चौका नहीं लगा।शाकिब अल हसन ने 24 रन दिये।केकेआर की स्पिन तिकड़ी ने 12 ओवर में सिर्फ 65 रन दिये और चार ही चौके लगे।

IPL 2021: वेस्टइंडीज के स्पिनर सुनील नारायण ने चार विकेट लिए। नारायण ने अपने पुराने फॉर्म का प्रदर्शन करते हुए 21 रन देकर चार विकेट लिये। विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, भरत और ग्लेन मैक्सवेल के पास उनकी घूमती गेंदों का कोई जवाब नहीं था।

सुनील नारायण ने आईपीएल में अब तक सबसे अधिक चार विकेट लेने की सूची में श्रीलंका के लसिथ मलिंगा को भी पीछे छोड़ दिया। 132 मैचों में 141 विकेट लिए हैं। किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 5/19 के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है। 

IPL इतिहास में सबसे ज्यादा चार विकेट लेने का कारनामा

8: सुनील नरेन*

7: लसिथ मलिंगा

5: अमित मिश्रा।

टॅग्स :आईपीएल 2021सुनील नरेनकोलकाता नाइट राइडर्सरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोरविराट कोहलीएबी डिविलियर्सग्लेन मैक्सेवल
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या