IPL 2021: आत्मविश्वास लौटा, ईशान किशन बोले- शुक्रिया विराट कोहली और कीरोन पोलार्ड, जानिए अगले मैच पर क्या कहा

IPL 2021: पहले आठ मैचों में महज 107 रन बनाने वाले ईशान किशन खराब फॉर्म के कारण कुछ मैचों से बाहर रहे।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 6, 2021 18:40 IST

Open in App
ठळक मुद्देफील्डिंग का सही फैसला लिया था।25 गेंद में नाबाद 50 रन बनाया।गेंद बखूबी बल्ले पर नहीं आ रही थी।

IPL 2021: खराब फॉर्म को अलविदा कहकर राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आईपीएल के अहम मैच में 25 गेंद में नाबाद 50 रन बनाकर मुंबई इंडियंस की जीत के सूत्रधारों में रहे बल्लेबाज ईशान किशन ने कहा कि विराट कोहली और कीरोन पोलार्ड से बात करके उनका खोया आत्मविश्वास लौटा।

इस मैच से पहले आठ मैचों में महज 107 रन बनाने वाले ईशान खराब फॉर्म के कारण कुछ मैचों से बाहर रहे। उन्होंने वापसी करते हुए अपनी पारी में दस डॉट गेंदें खेलने के बाद 25 गेंद में नाबाद अर्धशतक जमाया । मैच के बाद उन्होंने कहा ,‘वापसी करके और रन बनाकर अच्छा लग रहा है। हमने पहले फील्डिंग का सही फैसला लिया था क्योंकि गेंद बखूबी बल्ले पर नहीं आ रही थी।’

उन्होंने अपने फॉर्म में लौटने के बार में कहा ,‘‘उतार-चढ़ाव खेल का हिस्सा है । मैने विराट भाई, हार्दिक भाई और केपी से बात की जिससे मेरा आत्मविश्वास लौटा । हमें अब अगले मैच में इस लय को बरकरार रखना है ।’’ राजस्थान रॉयल्स को दस ओवर से भी अधिक शेष रहते आठ विकेट से हराने के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि उनकी टीम बेहतर रनरेट को ध्यान में रखकर इसी अंदाज में मैच जीतने के इरादे से उतरी थी । जीत के लिये 91 रन का लक्ष्य मुंबई ने 8.2 ओवर में ही हासिल कर लिया।

अब वह 13 मैचों में 12 अंक लेकर प्लेआफ के चौथे स्थान के लिये कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ दौड़ में बनी हुई है। केकेआर रनरेट के आधार पर चौथे स्थान पर है जबकि मुंबई इस जीत के बाद पांचवें स्थान पर है । दोनों को एक एक मैच और खेलना है। रोहित ने जीत के बाद कहा ,‘‘ हम यहां पूरे दो अंक लेने ही उतरे थे और रनरेट भी बेहतर करना था।

हमारी शुरुआत अच्छी हुई थी जिससे काम आसान हो गया।’’ खराब फॉर्म के कारण कुछ मैचों से बाहर रहे ईशान किशन ने 25 गेंद में नाबाद 50 रन बनाये। रोहित ने कहा ,‘‘ ईशान कुछ मैचों के बाद खेल रहा था और हम चाहते थे कि वह इस तरह की पारी खेले।

हम यही चाहते थे कि वह अपने शॉट्स खेले जो उसने किया।’’ उन्होंने प्लेआफ में पहुंचने की उम्मीदों के बारे में कहा ,‘‘ सभी टीमें एक दूसरे को हराने में सक्षम है। अच्छी बात यह है कि केकेआर हमसे पहले खेल रहा है तो हमें पता होगा कि क्या करना है।’’ 

टॅग्स :आईपीएल 2021मुंबई इंडियंसईशान किशनविराट कोहलीकीरोन पोलार्ड
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या