चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम आईपीएल 2020 की तैयारियों में जुट गई है और उसके स्टार खिलाड़ी एमएस धोनी और सुरेश रैना नेट्स में जमकर पसीना बहा रहे हैं। ये दोनों खिलाड़ी आईपीएल में चेन्नई की सफलता का अहम हिस्सा रहे हैं।
पिछले दोनों चेन्नई सुपरकिंग्स ने इन दोनों की तस्वीर शेयर करते हुए उन्हें परफेक्ट टेन बताया था। चेन्नई की टीम ने हाल ही में चेपक स्टेडियम एक प्रैक्टिस मैच खेला। इस मैच के दौरान एक ऐसा नजारा दिखा जिसकी अब काफी चर्चा हो रही है।
धोनी के बैट में लगा रैना का पैर
दरअसल धोनी और रैना जब साथ में बैटिंग कर रहे थे तो एक बार पिच के बीच में दोनों खिलाड़ियों के बीच चर्चा के दौरान गलती से रैना का पैर धोनी के बैट पर लग गया। इसके बाद रैना ने तुरंत ही धोनी के बैट का पैर छू लेते हुए उसके प्रति अपना सम्मान बताया।
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। फैंस धोनी के प्रति दिखाए गए इस इस सम्मान के लिए रैना की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
हालांकि कोरोना वायरस के चलते आईपीएल के स्थगित होने का खतरा मंडरा रहा है, आईपीएल के भविष्य पर फैसला 14 मार्च को गवर्निंग काउंसिल की बैठक में होगा।