IPL 2020, SRH vs MI: प्लेऑफ की सभी 4 टीमें निर्धारित, जानिए अब किससे होगी किसकी भिड़ंत

IPL 2020, SRH vs MI: सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस को 10 विकेट से हराकर आईपीएल प्लेआफ में जगह बना ली है...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: November 03, 2020 10:07 PM

Open in App
ठळक मुद्देमुंबई-हैदराबाद के बीच सीजन का 56वां मैच।हैदराबाद ने 10 विकेट से जीता मैच।प्लेऑफ में पहुंचने वाली चौथी टीम बनी हैदराबाद।

IPL 2020, SRH vs MI: आईपीएल 2020 में सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस को इस सीजन के 56वें मैच में 10 विकेट से रौंद दिया। इसी के साथ मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बाद अब हैदराबाद प्लेऑफ में पहुंचने वाली चौथी और आखिरी टीम बन गई है।

पोलार्ड के दम मुंबई ने बनाए 149 रन

संदीप शर्मा की अगुवाई में अपने गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद ने इंडियन प्रीमियर लीग में अपने लिये ‘करो या मरो के’ मुकाबले में मुंबई इंडियंस को आठ विकेट पर 149 रन पर रोका। कीरोन पोलार्ड ने अगर आखिर में 25 गेंद में 41 रन नहीं बनाए होते तो मुंबई की स्थिति खराब होती। पोलार्ड ने 19वें ओवर में टी नटराजन को लगातार तीन छक्के लगाकर मुंबई को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। उन्होंने अपनी पारी में दो चौके और चार छक्के जड़े। 

मुंबई की टीम में कप्तान रोहित शर्मा ने वापसी की जो चोट के कारण पिछले कई मैचों से बाहर थे हालांकि वह बल्लेबाजी में कोई कमाल नहीं कर सके और चार रन बनाकर संदीप का पहला शिकार बने। रोहित को इसी चोट की वजह से आस्ट्रेलिया दौरे के लिये भारतीय टीम में भी नहीं चुना गया।

टीममैचजीतहारप्वाइंट्सनेट रन रेट
मुंबई इंडियंस (Q)149518+1.107
दिल्ली कैपिटल्स (Q)148616-0.109
सनराइजर्स हैदराबाद (Q)147714+0.608
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Q)147714-0.172
कोलकाता नाइट राइडर्स147714-0.214
किंग्स इलेवन पंजाब146812-0.162
चेन्नई सुपर किंग्स146812-0.455
राजस्थान रॉयल्स146812-0.569

कप्तान डेविड वॉर्नर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया। उनके गेंदबाजों ने इतना अनुशासित प्रदर्शन किया कि पूरी पारी में सिर्फ एक रन ही फालतू दिया। संदीप ने चार ओवर में 34 रन देकर तीन विकेट लिये जबकि शाहबाज नदीम ने बेहद किफायती गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 19 रन देकर दो विकेट चटकाये। 

संदीप ने तीसरे ही ओवर में रोहित को वॉर्नर के हाथों लपकवाकर मुंबई को करारा झटका दिया। क्विंटन डिकॉक ने पांचवें ओवर में संदीप को दो छक्के और एक चौका जड़ा लेकिन अगली गेंद पर बोल्ड हो गए। उन्होंने 13 गेंद में दो चौकों और दो छक्कों की मदद से 25 रन बनाये।

शानदार फॉर्म में चल रहे सूर्यकुमार यादव ने 29 गेंद में पांच चौकों की मदद से 36 रन जोड़े जबकि ईशान किशन ने 30 गेंद में 33 रन बनाये जिसमें एक चौका और दो छक्के शामिल थे। उन्हें संदीप ने बोल्ड किया और यादव शाहबाज नदीम की गेंद पर आगे निकलकर खेलने के प्रयास में चूके लेकिन ऋधिमान साहा ने स्टम्पिंग करने में कोई चूक नहीं की। मुंबई ने इस मैच में हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट को आराम दिया है। क्रुणाल पंड्या खाता खोले बिना नदीम की गेंद पर केन विलियमसन को कैच देकर लौटे।

वॉर्नर-साहा के बीच अटूट साझेदारी, हैदराबाद ने 10 विकेट से जीता मैच

हैदराबाद की ओर से सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और ऋद्धिमान साहा ने अटूट साझेदारी करते हुए 17 गेंदें शेष रहते ही टीम को जीत दिला दी। वॉर्नर 58 गेंदों में 11 बाउंड्री की मदद से 85, जबकि साहा ने 45 बॉल में 8 बाउंड्री के दम पर 58 रन बनाए।

आईपीएल में आगे का शेड्यूल

5 नवंबर- 

मुंबई इंडियंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स, क्वालीफायर 1 (दुबई)

6 नवंबर-

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, एलिमिनेटर (आबु धाबी)

8 नवंबर- TBC vs TBC, क्वालीफायर 2 (आबु धाबी)

10 नवंबर- TBC vs TBC (दुबई)

टॅग्स :इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)सनराइजर्स हैदराबादमुंबई इंडियंसडेविड वॉर्नररोहित शर्मा

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या