इस वक्त पर शुरू होंगे IPL मैच, अहमदाबाद में नहीं होगा फाइनल

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने यह भी कहा कि आईपीएल फाइनल अहमदाबाद में नहीं बल्कि मुंबई में ही होगा।

By भाषा | Updated: January 27, 2020 19:25 IST

Open in App

इंडियन प्रीमियर लीग की संचालन परिषद ने सोमवार को फैसला किया कि लीग के मैच साढ़े सात नहीं बल्कि हमेशा की तरह रात आठ बजे से ही शुरू होंगी। 

कुछ पक्षधारकों की तरह से ऐसी मांग की जा रही थी। वहीं बीसीसीआई एक चैरिटी के लिये आईपीएल शुरू होने से पहले सभी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के बीच एक ‘ऑल स्टार मैच’ कराएगा। 

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने यह भी कहा कि आईपीएल फाइनल अहमदाबाद में नहीं बल्कि मुंबई में ही होगा। गांगुली ने बैठक के बाद पत्रकारों से कहा, ‘आईपीएल के रात के मैचों के समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है। पहले की तरह ही ये रात आठ बजे से शुरू होंगे। साढ़े सात बजे मैच कराने पर बात हुई लेकिन ऐसा नहीं होने जा रहा है। इस बार सिर्फ पांच ही मैच डबल हेडर (शाम चार और रात आठ बजे से) होंगे। फाइनल मुंबई में खेला जायेगा।’’

टॅग्स :इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)मुंबईबीसीसीआईसौरव गांगुली

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या