IPL 2020, MI vs RCB: फैंस का लंबा इंतजार होगा खत्म, आज प्लेऑफ में पहुंचेगी पहली टीम

मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आईपीएल 2020 का 48वां मैच होगा, जिसके साथ प्लेऑफ की पहली टीम का नाम भी तय हो जाएगा...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: October 28, 2020 4:18 PM

Open in App
ठळक मुद्देमुंबई-आरसीबी के बीच सीजन का 48वां मैच।11 में से 7 मैच जीत चुकी आरसीबी।प्लेऑफ की दहलीज पर मुंबई।

मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) की निगाहें बुधवार को खेले जाने वाले मुकाबले में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के प्लेऑफ में जगह पक्की करने पर टिकी रहेंगी। मुंबई के 14 अंक हैं, वहीं विराट कोहली की अगुवाई वाली आरसीबी के भी 14 अंक हैं। आज जो भी टीम जीत दर्ज करेगी उसकी प्लेऑफ में जगह सुरक्षित हो जाएगी।

रोहित शर्मा की फिटनेस को लेकर लेकर मुंबई इंडियंस या बीसीसीआई की तरफ से कोई स्पष्ट बयान जारी नहीं किया है। मुंबई के गेंदबाज पिछले मैच को भुलाकर नई शुरुआत करना चाहेंगे। पिछले मैच में राजस्थान के बेन स्टोक्स और संजू सैमसन के सामने उनकी एक नहीं चली थी।

मुंबई इंडियंस की कमियां और खूबियां:

मुंबई इंडियंस का मजबूत पक्ष ये है कि क्विंटन डिकॉक, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव रन बनाने में सक्षम हैं। हार्दिक पंड्या, किरोन पोलार्ड, कृणाल पंड्या लंबे शॉट खेल सकते हैं। वहीं ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमराह की घातक गेंदबाजी किसी भी टीम को ध्वस्त कर सकती है।

अब बात अगर इस टीम के कमजोर पक्ष की करें, तो नियमित कप्तान रोहित शर्मा के चोटिल होने के कारण उनके बाहर रहने की संभावना है। पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हार से मनोबल कमजोर जरूर हुआ होगा, लेकिन मुंबई को प्लेऑफ के लिए सिर्फ एक ही जीत की दरकार है।

चोटिल रोहित शर्मा का आरसीबी के खिलाफ खेलना तय नहीं है।

आरसीबी का कमजोर और मजबूत पक्ष :

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली की शानदार फॉर्म टीम का मजबूत पक्ष है। एबी डिविलियर्स भी फॉर्म में हैं। क्रिस मॉरिस, मोईन अली और गुरकीरत मान निचले मध्यक्रम में अहम योगदान दे सकते हैं।

आरसीबी ने अब तक 11 में से सिर्फ 4 ही मैच गंवाए हैं।

अब अगर टीम के कमजोर पक्ष को देखें, तो आरोन फिंच, देवदत्त पडिक्कल के प्रदर्शन में निरंतरता का अभाव दिख रहा है। वहीं नवदीप सैनी के चोटिल होने के कारण गेंदबाजी विभाग चिंतित है। क्रिस मॉरिस, मोहम्मद सिराज और इसुरु उडाना पर अतिरिक्त जिम्मेदारी आ गई है।

टीमें इस प्रकार हैं :

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा, आदित्य तारे, अनमोलप्रीत सिंह, अनुकुल रॉय, क्रिस लिन, धवल कुलकर्णी, दिग्विजय देशमुख, हार्दिक पंड्या, इशान किशन, जेम्स पैटिनसन, जसप्रीत बुमराह, जयंत यादव, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पंड्या, मिशेल मैकलेनगन, मोहसिन खान, नाथन कूल्टर नाइल, प्रिंस बलवंत राय, क्विंटन डिकॉक, राहुल चाहर, सौरभ तिवारी, शेरफेन रदरफोर्ड, सूर्यकुमार यादव, ट्रेंट बोल्ट।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: आरोन फिंच, देवदत्त पडिक्कल, पार्थिव पटेल, विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, गुरकीरत सिंह, शिवम दुबे, क्रिस मॉरिस, वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, नवदीप सैनी, डेल स्टेन, युजवेंद्र चहल, एडम जम्पा, इसुरु उदाना, मोईन अली, जोश फिलिप, पवन नेगी, पवन देशपांडे, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव।

टॅग्स :इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)मुंबई इंडियंसरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोरकीरोन पोलार्डविराट कोहली

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या