IPL 2020: मुंबई इंडियंस के पेसर मैक्लेंघन ने जहीर खान से पूछा, 'होटल के कमरे से कब आ सकता हूं बाहर?', मिला मजेदार जवाब

Mitchell McClenaghan: मुंबई इंडियंस के पेसर मिशेल मैक्लेंघन ने ट्विटर पर सवाल-जवाब सेशन के दौरान जहीर खान से एक मजेदार सवाल पूछा, मिला शानदार जवाब

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: August 26, 2020 08:40 IST

Open in App
ठळक मुद्देमुंबई इंडियंस के पेसर मिशेल मैक्लेंघन यूएई में बाकी खिलाड़ियों की तरह छह दिन के क्वारंटाइन मेंमिशेल मैक्लेंघन ने टीम के क्रिकेट ऑपरेशंस डायरेक्टर जहीर खान से क्वारंटाइन को लेकर पूछा मजेदार सवाल

मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज मिशेल मैंक्लेंघन भी आईपीएल 2020 के लिए यूएई में बाकी खिलाड़ियों की तरह ही होटल के कमरे में क्वारंटाइन हैं। 

ऐसे में जब उन्हें टीम के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट ऑपरेशंस जहीर खान से ये सवाल पूछने का मौका मिला तो उन्होंने केवल यही पूठा कि मैं अपने कमरे से बाहर कब आ सकता हूं।

मुंबई इंडियंस ने ट्विटर पर जहीर खान के साथ एक सवाल-जवाब सेशन का आयोजन किया, जिसमें मिशेल मैक्लेंघन ने भी सवाल पूछा।

मैक्लेंघन ने जहीर से पूछा, क्वारंटाइन से बाहर आने का सवाल, मिला मजेदार जवाब

मिशेल ने मजेदार अंदाज में पूछा, 'हे जहीर खान, मैं अपने कमरे से बाहर कब आ सकता हूं।' 

इस पर मजेदार जवाब देते हुए जहीर ने लिखा, 'मिशेल मैक्लेंघन लगता है कि आपने क्वारंटाइन रूल बुक गुम कर दी है...मैं आपको एक नई भेज रहा हूं।'

छह दिन के क्वांरटाइन में रह रहे खिलाड़ियों के इससे बाहर आने को लेकर मैक्लेंघन द्वारा पूछे गए सवाल के बाद यूजर ने और भी मजेदार सवाल किए।

एक यूजर ने उनसे पूछा, 'आपके कमरे के दोनो ओर कौन से दो खिलाड़ी रह रहे हैं मिश? और क्या आप उनसे बालकनी में खड़े होकर बात करते हैं?'

इसके जवाब में मैक्लेंघन ने अनुमान लगाते हुए कहा, 'मैं किसी को नहीं देख सकता, हालांकि क्रुणाल पंड्या मुझसे दो फ्लोर ऊपर हैं, सूर्य कुमार 4 और रोहित शर्मा कुछ फ्लोर नीचे हैं। आज मैं बालकनी में एक मक्खी से मिला, मैंने उसका नाम बैरी रखा।'

खिलाड़ी जहां अपनी क्वारंटाइन अवधि को वर्कआउट सेशन और वर्चुअल मीटिंग के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं, तो वहीं मैक्लेंघन के पास अन्य योजनाएं हैं।

आईपीएल 2020 का आयोजन 19 सितंबर से 10 नवंबर तक यूएई में होना है।

टॅग्स :मुंबई इंडियंसआईपीएल 2020इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)जहीर खान

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या