IPL में शिखर धवन का तहलका, 5 हजार रन बनाने वाले चौथे भारतीय

किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने तूफानी पारी खेली...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: October 20, 2020 8:42 PM

Open in App
ठळक मुद्देदिल्ली-पंजाब के बीच सीजन का 38वां मैच।शिखर धवन ने जड़ा शतक।इस सीजन 465 रन बना चुके शिखर धवन।

किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ आईपीएल 2020 के 38वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने शतक जड़ा। ये इस सीजन उनका लगातार चौथी पारी में 50+ का स्कोर रहा।

आईपीएल की लगातार पारियों में 50 प्लस का स्कोर बनाने के मामले में धवन दूसरे नंबर पर हैं। इस फेहरिस्त में वीरेंद्र सहवाग, जोस बटलर और डेविड वॉर्नर संयुक्त रूप से नंबर-1 पर हैं, जिन्होंने 5 मैचों में ये कारनामा किया है।

लगातार पारियों 50+ स्कोर (आईपीएल):

5 वीरेंद्र सहवाग, 2012 (दिल्ली कैपिटल्स)5 जोस बटलर, 2018 (राजस्थान रॉयल्स)5 डेविड वॉर्नर, 2019 (सनराइजर्स हैदराबाद)4 विराट कोहली, 2016, (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर)4 केन विलियम्सन, 2018 (सनराइजर्स हैदराबाद)4 शिखर धवन, 2020 (दिल्ली कैपिटल्स)

शिखर धवन इस पारी के साथ ही आईपीएल में 5 हजार रन बनाने वाले चौथे भारतीय बन गए हैं। धवन को यहां तक पहुंचने के लिए 169 मुकाबले खेलने पड़े। इस मामले में विराट कोहली पहले पायदान पर हैं, जिन्होंने 186 मैचों में 5759 रन बनाए हैं। वहीं डेविड वॉर्नर (5037 रन) इस लिस्ट में एकमात्र विदेशी खिलाड़ी हैं।

आईपीएल में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज

5759 विराट कोहली (186 मैच)5368 सुरेश रैना (193 मैच)5158 रोहित शर्मा (197 मैच)5044 शिखर धवन (169 मैच)5037 डेविड वॉर्नर (135 मैच)

शिखर धवन इस सीजन 10 मैचों में 2 शतक और 2 अर्धशतक की मदद से 465 रन बना चुके हैं। इस दौरान धवन 3 बार नाबाद रहे हैं। उन्होंने आईपीएल 2020 में अब तक 10 छक्के और 51 चौके जड़े हैं।

दिल्ली कैपिटल्स के पांच विकेट पर 164 रन

दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में मंगलवार को पांच विकेट पर 164 रन बनाए। दिल्ली की तरफ से सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने नाबाद 106 रन की जोरदार पारी खेली।

टॅग्स :इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)किंग्स इलेवन पंजाबकेएल राहुलदिल्ली कैपिटल्सश्रेयस अय्यरशिखर धवन

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या