IPL 2020, KKR vs RCB: आबु धाबी में मोहम्मद सिराज का तूफान, ऐसा करने वाले बने पहले गेंदबाज

कोलकाता ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बैंगलोर के खिलाफ आठ विकेट पर 84 रन बनाए...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: October 21, 2020 9:14 PM

Open in App
ठळक मुद्देआरसीबी-केकेआर के बीच सीजन का 39वां मैच।मोहम्मद सिराज की करिश्माई गेंदबाजी।पहले बैटिंग करते हुए आरसीबी ने बनाए 84 रन।

IPL 2020 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले बैटिंग करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को जीत के लिए महज 85 रनों का टारगेट दिया। इस मुकाबले में आरसीबी के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने करिश्माई गेंदबाजी की। इस दौरान मोहम्मद सिराज ने 2 ओवर मेडन भी फेंके और इसके साथ ही वो आइपीएल इतिहास के पहले ऐसे गेंदबाज बने जिन्होंने किसी मैच में लगातार दो ओवर मेडन फेंके।  

मोहम्मद सिराज ने केकेआर को झकझोरा, आरसीबी को आसान टारगेट

पहले बैटिंग करते हुए केकेआर की शुरुआत बेहद खराब रही। मोहम्मद सिराज ने अपने पहले ही ओवर की लगातार दो गेंदों पर राहुल त्रिपाठी (1) और नितीश राणा (0) को आउट कर दिया। इसके बाद शुभमन गिल (1) और टॉम बैंटन (10) भी चलते बने और केकेआर ने अपने 4 विकेट महज 14 रन पर गंवा दिए।

यहां से कप्तान मोर्गन ने मोर्चा संभालने की कोशिश की। मोर्गन ने 34 गेंदों में 30 रन बनाए। उनके अलावा कुलदीप यादव ने 12, जबकि लॉकी फर्ग्यूसन ने नाबाद 19 रनों की पारी खेली। केकेआर निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 84 रन बनाए। आरसीबी की तरफ से मोहम्मद सिराज ने 4 ओवरों में महज 8 रन देकर 3 विकेट झटके। उनके अलावा चहल को 2, जबकि वॉशिंगटन और सैनी को 1-1 विकेट हाथ लगे।

दोनों टीमों ने किए ये बदलाव

केकेआर ने आंद्रे रसेल और शिवम मावी की जगह टॉम बैंटन और प्रसिद्ध कृष्णा को, जबकि बैंगलोर ने शाहबाज अहमद के स्थान पर मोहम्मद सिराज को अंतिम एकादश में रखा है।

प्लेइंग इलेवन:

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: देवदत्त पडिक्कल, आरोन फिंच, विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स (विकेटकीपर), गुरकीरत सिंह मान, वॉशिंगटन सुंदर, क्रिस मॉरिस, मोहम्मद सिराज, इसुरु उदाना, नवदीप सैनी, युजवेंद्र चहल

कोलकाता नाइट राइडर्स: शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, नितीश राणा, इयोन मोर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), टॉम बैंटन, पैट कमिंस, लॉकी फर्ग्युसन, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्ण, वरुण चक्रवर्ती

टॅग्स :इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोरकोलकाता नाइट राइडर्सविराट कोहलीइयोन मोर्गनमोहम्मद सिराज

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या