NZ vs SA: केन विलियमसन ने सर डॉन ब्रेडमैन और कोहली को पीछे छोड़ा, जड़ा 30वां टेस्ट शतक

यह विशेष शतक, घरेलू धरती पर उनका 17वां टेस्ट शतक था। विलियमसन के नाम न्यूजीलैंड के किसी खिलाड़ी द्वारा सर्वाधिक टेस्ट शतक और दोहरे शतक का रिकॉर्ड है।

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: February 4, 2024 11:39 AM2024-02-04T11:39:59+5:302024-02-04T11:41:27+5:30

NZ vs SA Kane Williamson left Sir Don Bradman and Kohli behind scored 30th test century | NZ vs SA: केन विलियमसन ने सर डॉन ब्रेडमैन और कोहली को पीछे छोड़ा, जड़ा 30वां टेस्ट शतक

केन विलियमसन ने जड़ा 30वां टेस्ट शतक

googleNewsNext
Highlightsकेन विलियमसन ने अपना 30वां टेस्ट शतक पूरा कर लिया हैदक्षिण अफ्रीका के खिलाफ श्रृंखला के पहले दिन 100 रन का आंकड़ा पार कियासर डॉन ब्रेडमैन और कोहली को पीछे छोड़ा

New Zealand vs South Africa: न्यूजीलैंड के अनुभवी बल्लेबाज केन विलियमसन ने अपना 30वां टेस्ट शतक पूरा कर लिया है। उन्होंने माउंट माउंगानुई में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ श्रृंखला के पहले दिन 100 रन का आंकड़ा पार किया। विलियमसन ने रचिन रवींद्र के साथ शतकीय साझेदारी दर्ज की। यह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ यह उनका चौथा टेस्ट शतक था।

इस शानदार उपलब्धि के साथ ही  केन विलियमसन ने महान बल्लेबाज सर डॉन ब्रेडमैन को पीछे छोड़ दिया है।  विलियमसन ने टेस्ट में शतक लगाने के मामले में विराट कोहली को भी पीछे छोड़ दिया है। दिन का खेल खत्म होने तक रचिन रवींद्र 118 और विलियमसन 112 रन बनाकर नाबाद रहे। केन विलियमसन ने अपनी पारी में 259 गेंदें खेलीं और 15 चौके लगाए। विलियमसन दुनिया के नंबर 1 टेस्ट बैट्समैन भी हैं और अब उन्होंने साल की बेहतरीन शुरुआत करके इसे साबित भी किया है।

यह विशेष शतक, घरेलू धरती पर उनका 17वां टेस्ट शतक था। विलियमसन के नाम न्यूजीलैंड के किसी खिलाड़ी द्वारा सर्वाधिक टेस्ट शतक और दोहरे शतक का रिकॉर्ड है। उन्होंने अपना पांचवां दोहरा शतक दिसंबर 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ बनाया था। वह न्यूजीलैंड के इकलौते खिलाड़ी हैं जिनके नाम टेस्ट क्रिकेट में पांच दोहरे शतक लगाने की उपलब्धि है। विलियमसन ने अपने 97वें टेस्ट में 30वीं सेंचुरी लगाई। 

टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी

तेंदुलकर - 51
कैलिस - 45
पोंटिंग - 41
संगकारा- 38
द्रविड़-36
गावस्कर - 34
जयवर्धने- 34
वाई. खान - 34
लारा - 34
एलिस्टर कुक - 33
एस. स्मिथ - 32
एस. वॉ - 32
चंद्रपॉल- 30
हेडन - 30
जो रूट - 30
विलियमसन- 30

Open in app