IPL 2020, KXIP vs MI: इंडियन प्रीमियर लीग 2020 का 13वां मैच किंग्स इलेवन पंजाब और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया, जिसमें मुंबई ने 48 रन से जीत दर्ज की। ये इस सीजन मुंबई इंडियंस की दूसरी जीत रही।
मुकाबले में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए मुंबई ने 20 ओवरों में 4 विकेट खोकर 191 रन बनाए। टारगेट का पीछा करते हुए पंजाब निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट गंवाकर 143 रन ही बना सका।
मुंबई की खराब शुरुआत, पांचवीं गेंद पर लगा झटका
पहले बैटिंग करते हुए मुंबई को पांचवीं गेंद पर क्विंट डी कॉक (0) के रूप में झटका लगा। इसके बाद सूर्यकुमार यादव भी चलते बने। आलम ये रहा कि टीम ने अपने 2 विकेट महज 21 रन पर ही गंवा दिए थे।
रोहित शर्मा ने खेली कप्तान पारी, ठोका अर्धशतक
इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा ने ईशान किशन के साथ दूसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी करके टीम को संभाल लिया। दोनों के बीच 56 गेंदों में 62 रन की साझेदारी हुई। किशन 32 गेंदों में 2 बाउंड्री की मदद से 28 रन बनाकर आउट हुए। रोहित शर्मा ने कप्तानी पारी खेलते हुए 45 गेंदों में 8 चौकों और 3 छक्कों के साथ 70 रन की पारी खेली।
किरोन पोलार्ड-हार्दिक पंड्या के बीच तेजतर्रार साझेदारी, पंजाब को विशाल टारगेट
रोहित शर्मा जब आउट हुए उस वक्त तक मुंबई ने 16.1 ओवर में 124 रन बना लिए थे। इसके बाद किरोन पोलार्ड ने हार्दिक पंड्या के साथ मिलकर तूफानी बल्लेबाजी कर टीम को विशाल स्कोर तक पहुंचा दिया। दोनों के बीच महज 23 गेंदों में 67 रन की अटूट साझेदारी हुई।
हार्दिक पंड्या ने 11 गेंदों में 2 छक्कों और 3 चौकों की मदद से 30, जबकि पोलार्ड ने 20 बॉल में 4 छक्कों और 3 चौकों के दम पर नाबाद 47 रन बनाए। विपक्षी टीम की ओर से शेल्डन कॉट्रेल, मोहम्मद शमी और कृष्णप्पा गौतम को 1-1 सफलता हाथ लगी।
सलामी बल्लेबाजों ने पंजाब के लिए जोड़े 38 रन
टारगेट का पीछा करते हुए पंजाब के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल और केएल राहुल ने पहले विकेट के लिए 38 रन जोड़े। अग्रवाल (25) के आउट होने के कुछ देर बाद ही राहुल (17) भी चलते बने। आलम ये रहा कि टीम ने अपने 3 विकेट महज 60 रन पर गंवा दिए।
पंजाब की बल्लेबाजी विफल, मुंबई ने जीता मैच
इसके बाद निकोलस पूरन ने ग्लेन मैक्वेल के साथ चौथे विकेट के लिए 41 रन की साझेदारी की। पूरन 27 गेंदों में 5 बाउंड्री की मदद से 44 रन बनाकर आउट हुए।
इनके अलावा गौतम ने 13 बॉल में 22 रन की नाबाद पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। मुंबई की तरफ से जेम्स पैटिनसन, जसप्रीत बुमराह और राहुल चाहर ने 2-2 शिकार किए, जबकि ट्रेंट बोल्ड और क्रुणाल पंड्या को 1-1 विकेट हाथ लगा।
टीमें इस प्रकार हैं :
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, कीरोन पोलार्ड, क्रुणा पंड्या, जेम्स पैटिनसन, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह।
किंग्स इलेवन पंजाब: लोकेश राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), मयंक अग्रवाल, निकोलस पूरन, ग्लेन मैक्सवेल, नायर, जेम्स नीशम, सरफराज खान, कृष्णप्पा गौथम, मोहम्मद शमी, शेल्डन कॉट्रेल, रवि बिश्नोई।