"RCB के पास खिताब जीतने का दम नहीं", इंग्लैंड के पूर्व कप्तान का विराट कोहली को चैलेंज

आरसीबी ने प्लेऑफ में जगह बना ली है, लेकिन इंग्‍लैंड के पूर्व कप्‍तान माइकल वॉन का कहना है कि ये टीम खिताब नहीं जीत सकेगी...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: November 3, 2020 17:47 IST

Open in App
ठळक मुद्देदिल्ली से हार के बावजूद प्लेऑफ में आरसीबी।14 में से 7 मैच जीतकर तीसरे पायदान पर बैंगलोर।आरसीबी में नहीं खिताब जीतने का दम: माइकल वॉन

दिल्ली कैपिटल्स से हार के बावजूद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर प्लेऑफ में अपना स्थान पक्का कर चुकी है, लेकिन इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन का मानना है कि कोहली एंड कंपनी ट्रॉफी अपने ना नहीं कर सकती है। 

"आरसीबी के पास सामूहिक तौर पर जीतने का दम नहीं"

माइकल वॉन ने क्रिकबज से कहा, "क्या आरसीबी की टीम इस साल जीत सकती है? मैंने शुरू से ही कहा है कि सामूहिक तौर पर उनके पास जीतने का दम नहीं है।"

उन्होंने आगे कहा, 'मैं टीमों और खिलाड़ियों को गंभीरता से देखता हूं तो पाता हूं क्या बैंगलोर की टीम में वे खिलाड़ी हैं जो दबाव में खेलने के लिए तैयार होंगे। मुझे लगता है कि बैंगलोर के पक्ष में एक ही बात जाती है कि उनके पास आक्रामक क्रिकेट खेलने के सिवाय कोई दूसरा विकल्प नहीं है।"

टीममैचजीतहारप्वाइंट्सनेट रन रेट
मुंबई इंडियंस (Q)139418+1.296
दिल्ली कैपिटल्स (Q)148616-0.109
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Q)147714-0.172
कोलकाता नाइट राइडर्स147714-0.214
सनराइजर्स हैदराबाद136712+0.555
किंग्स इलेवन पंजाब146812-0.162
चेन्नई सुपर किंग्स146812-0.455
राजस्थान रॉयल्स146812-0.569

हार के बावजूद प्लऑफ में आरसीबी

दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आईपीएल 2020 का 55वां मैच खेला गया, जिसमें दिल्ली ने 6 विकेट से जीत दर्ज की। इसी के साथ दिल्ली ने अंकतालिका में दूसरा पायदान पक्का कर लिया है। अब दिल्ली और मुंबई को फाइनल में पहुंचने के लिए दो मौके मिलेंगे। वहीं आरसीबी ने भी हार के बावजूद प्लेऑफ में स्थान पक्का कर लिया है। 

देवदत्त पड्डिकल ने इस सीजन अपना 5वां अर्धशतक जड़ा।

मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 152 रन बनाए। टारगेट का पीछा करते हुए दिल्ली ने 19 ओवरों में 4 विकेट खोकर मैच अपने नाम कर लिया।

हार के बावजूद प्लेऑफ में जाने की खुशी: विराट कोहली

बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि उनके लिए यह मिश्रित पल है क्योंकि उन्हें मैच गंवाने की निराशा है लेकिन प्लेऑफ में जगह बनाने की खुशी है। हार के बावजूद बैंगलोर की टीम को प्ले आफ में जगह बनाने के लिए दिल्ली को 17.3 ओवर से पहले जीत दर्ज करने से रोकना था।  

कोहली ने कहा, ‘‘यह मिश्रित अहसास है। आप जीत दर्ज करने के इरादे से उतरते हैं। प्रबंधन ने शायद 11वें ओवर में 17.3 ओवर के आंकड़े की जानकारी दी। मैच भले ही हमारे से दूर जा रहा था लेकिन बीच के ओवरों में हम अच्छे नियंत्रण में थे।’’  

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि हमने क्वालीफाई करने के लिए टूर्नामेंट में अच्छा खेल दिखाया है। फाइनल से पहले हमें दो मैच जीतने होंगे। हमें बल्लेबाजी में अंतिम ओवरों में और गेंदबाजी में पावर प्ले में बेहतर प्रदर्शन करना होगा जो हमारा मजबूत पक्ष है।

टॅग्स :इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)माइकल वॉनIPL 2020रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोरविराट कोहली

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या