IPL 2020, DC vs SRH: हैदराबाद पहले करेगा बल्लेबाजी, जानिए दोनों टीमों ने किए क्या-क्या बदलाव

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग के मैच में टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: September 29, 2020 7:11 PM

Open in App
ठळक मुद्देदिल्ली कैपिटल्स-सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जा रहा मैच।दिल्ली की ओर से खेलेंगे ईशांत शर्मा।सनराइजर्स हैदराबाद ने किए दो बदलाव।

IPL 2020, DC vs SRH: आईपीएल सीजन 13 में सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच सीजन का 11वां मैच खेला जा रहा है। मुकाबले में दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। दिल्ली ने एक, जबकि हैदराबाद ने 2 बदलाव किए हैं।

जीत की हैट्रिक को बेताब दिल्ली

लगातार दो जीत से आत्मविश्वास से भरी दिल्ली मंगलवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में इस लय को बरकरार रखने की कोशिश करेगी। दोनों टीमें अब तक 15 मैच खेली हैं, जिसमें दिल्ली ने 6, जबकि हैदराबाद ने 9 मुकाबलों में जीत दर्ज की है।

यहां देखें टॉस

डेविड वॉर्नर की अगुवाई वाली सनराइजर्स हैदराबाद टूर्नामेंट की इकलौती टीम है जिसे पहली जीत का इंतजार है। दिल्ली कैपिटल्स ने शुरुआती दोनों मैचों में शानदार जज्बा दिखाया और हौसला बढ़ाने वाली जीत दर्ज की है।

श्रेयस अय्यर की कप्तानी में टीम ने किंग्स इलेवन पंजाब को सुपर ओवर तक चले मैच में हराने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स को आसानी मात दी। टीम तालिका में शीर्ष पर है। सनराइजर्स की कोशिश इस मैच से टूर्नामेंट में वापसी करने की होगी।

टीमों ने किए ये बदलाव

दिल्ली की टीम में एक बदलाव करके आवेश खान की जगह ईशांत शर्मा को शामिल किया गया जो अब फिट हो गए हैं। वहीं हैदराबाद ने दो बदलाव करके मोहम्मद नबी की जगह केन विलियमसन और ऋद्धिमान साहा की जगह अब्दुल समाद को उतारा।

यहां जानिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन-

सनराइजर्स हैदराबाद: डेविड वॉर्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), केन विलियम्सन, मनीष पांडे, अभिषेक शर्मा, प्रियम गर्ग, राशिद खान, अब्दुल समद, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, टी नटराजन।

दिल्ली कैपिटल्स: पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), शिमरॉन हेटमायर, मार्कस स्टोइनिस, अक्षर पटेल, अमित मिश्रा, कगिसो रबाडा, इशांत शर्मा, एनरिच नॉर्त्जे।

टॅग्स :इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)सनराइजर्स हैदराबाददिल्ली कैपिटल्सडेविड वॉर्नरश्रेयस अय्यर

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या