IPL 2020, DC vs RCB: टॉप-2 में पहुंची दिल्ली कैपिटल्स, फाइनल के लिए अब मिलेंगे एक नहीं बल्कि 2 मौके

दिल्ली कैपिटल्स ने अंक तालिका में दूसरे स्थान पर रहते हुए प्ले ऑफ में जगह बना ली। इसके साथ ही आरसीबी भी प्लेऑफ में पहुंच चुकी है...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: November 2, 2020 23:15 IST

Open in App
ठळक मुद्देदिल्ली-आरसीबी के बीच खेला गया सीजन का 55वां मैच।दिल्ली ने जीता मैच, प्लेऑफ में प्रवेश।हार के बावजूद आरसीबी भी टॉप-4 में।

IPL 2020, DC vs RCB: दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को आईपीएल 2020 के 55वें मैच में 6 विकेट से मात दी। इसी के साथ दिल्ली कैपिटल्स ने अंकतालिका में दूसरा पायदान पक्का कर लिया है। इसी के साथ दिल्ली और मुंबई को फाइनल में पहुंचने के लिए एक नहीं बल्कि 2 मौके मिलेंगे। वहीं आरसीबी ने भी हार के बावजूद प्लेऑफ में स्थान पक्का कर लिया है।

मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 152 रन बनाए। टारगेट का पीछा करते हुए दिल्ली ने 19 ओवरों में 4 विकेट खोकर मैच अपने नाम कर लिया।

टीममैचजीतहारप्वाइंट्सनेट रन रेट
मुंबई इंडियंस (Q)139418+1.296
दिल्ली कैपिटल्स (Q)148616-0.109
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Q)147714-0.172
कोलकाता नाइट राइडर्स147714-0.214
सनराइजर्स हैदराबाद136712+0.555
किंग्स इलेवन पंजाब146812-0.162
चेन्नई सुपर किंग्स146812-0.455
राजस्थान रॉयल्स146812-0.569

देवदत्त पड्डिकल का अर्धशतक, आरसीबी ने बनाए 152 रन

सलामी बल्लेबाज देवदत्त पड्डिकल के जुझारू अर्धशतक के बाद एबी डिविलियर्स की उम्दा पारी के बावजूद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर सात विकेट पर 152 रन ही बना सकी। दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया जिसके बाद गेंदबाजों ने जोश फिलिप और पड्डिकल (50) की सलामी जोड़ी को खुलकर नहीं खेलने दिया। पारी का पहला चौका डेनियल सेम्स के तीसरे ओवर में फिलिप ने मारा जबकि अगले ओवर में पड्डिकल ने भी नॉर्त्जे पर चौका जड़ा।

अनुभवी तेज गेंदबाज रबाडा ने पांचवें ओवर में अपनी पहली ही गेंद पर फिलिप को कवर्स में पृथ्वी शॉ के हाथों कैच करा दिया। उन्होंने 12 रन बनाए। कप्तान कोहली (29) ने छठे ओवर में नॉर्त्जे पर अपना पहला चौका जड़ा जबकि इसी ओवर में पड्डिकल ने भी गेंद को बाउंड्री के दर्शन कराए, जिससे टीम ने पावर प्ले में एक विकेट पर 40 रन बनाए। बैंगलोर की टीम ने आठवें ओवर में रनों का अर्धशतक पूरा किया। 

देवदत्त पड्डिकल ने इस सीजन अपना 5वां अर्धशतक जड़ा।

पावर प्ले के बाद अश्विन और अक्षर की स्पिन जोड़ी ने बेंगलोर की टीम पर शिकंजा कसा। पावर प्ले के बाद टीम चार ओवर में एक ही चौका जड़ा सकी और लगातार बढ़ते दबाव के बीच 10वें ओवर में कोहली का धैर्य जवाब दे गया। कोहली ने अक्षर की गेंद को हवा में खेला लेकिन लांग आन पर नोर्ट्जे ने बेहद आसान कैच टपका दिया। 

कोहली ने जीवनदान का फायदा उठाते हुए रबादा पर चौके के साथ बाउंड्री के सूखे को खत्म किया और अक्षर की गेंद पर भी छह रन बटोरे। कोहली हालांकि अश्विन पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में मिड विकेट बाउंड्री पर मार्कस स्टोइनिस को कैच दे बैठे जिससे पड्डिकल के साथ उनकी 57 रन की साझेदारी का अंत हुआ। 

अश्विन ने आईपीएल में पहली बार कोहली का विकेट चटकाया जिन्होंने 24 गेंद में दो चौके और एक छक्का मारा। पड्डिकल ने नोर्ट्जे पर चौके के साथ 15वें ओवर में टीम के रनों का सैकड़ा पूरा किया और फिर अगली गेंद पर दो रन के साथ 40 गेंद में अर्धशतक बनाया। डिविलियर्स (21) ने नॉर्त्जे पर छक्का जड़ा लेकिन इस तेज गेंदबाज ने पड्डिकल को बोल्ड कर दिया। उन्होंने 41 गेंद की अपनी पारी में पांच चौके मारे।

शिखर धवन ने आईपीएल करियर का 40वां अर्धशतक जड़ा।

नॉर्त्जे ने इसी ओवर में क्रिस मॉरिस (00) को भी विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच कराया। डिविलियर्स ने 18वें ओवर में सेम्स पर चौका मारा जबकि शिवम दुबे ने भी इस तेज गेंदबाज पर छक्के और चौके के साथ रन गति में इजाफा किया। डिविलियर्स ने रबाडा पर छक्का जड़ा लेकिन दुबे (17) ने चौका मारने के बाद बाउंड्री पर अजिंक्य रहाणे को कैच थमा दिया। डिविलियर्स भी पारी के अंतिम ओवर में रन आउट हो गए। इसुरू उदाना (04) ने नॉर्त्जे पर चौके के साथ टीम के 150 रन पूरे किए लेकिन अगली गेंद पर पवेलियन लौट गए।

दिल्ली ने 6 विकेट से जीता मैच, आरसीबी हार के बावजूद प्लेऑफ में

लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली को 11वीं गेंद पर पृथ्वी शॉ (9) के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद शिखर धवन ने अजिंक्य रहाणे के साथ दूसरे विकेट के लिए 88 रन जोड़कर दिल्ली को जीत के करीब ला दिया। धवन ने अपने आईपीएल करियर का 40वां अर्धशतक जड़ा और वह 41 गेंदों में 54 रन बनाकर आउट हुए।

इसके बाद अजिंक्य रहाणे ने 46 बॉल में 6 बाउंड्री की मदद से 60 रन बनाए और दिल्ली ने 6 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया। आरीबी की ओर से शाहबाज अहमद ने 2, जबकि मोहम्मद सिराज और वॉशिंगटन सुंदर को 1-1 विकेट हाथ लगे।

टॅग्स :इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)दिल्ली कैपिटल्सरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोरविराट कोहलीश्रेयस अय्यरदेवदत्त पड्डिकल

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या