IPL 2020, DC vs RR, Live Cricket Score: आईपीएल 2020 में दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच सीजन का 30वां मैच खेला गया, जिसमें दिल्ली ने 13 रनों से जीत दर्ज की। दिल्ली 8 में से 6 मैच जीतकर अंकतालिका में फिर से नंबर-1 बन गई है, जबकि राजस्थान ने 8 में से 5 मैच गंवा दिए हैं।
मुकाबले में दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 161 रन बनाए। टारगेट का पीछा करते हुए राजस्थान निर्धारित ओवरों में 8 विकेट गंवाकर 148 रन ही बना सकी।
दिल्ली की खराब शुरुआत
पहले बैटिंग करते हुए दिल्ली को मुकाबले की पहली ही गेंद पर पृथ्वी शॉ (0) के रूप में झटका लगा। इसके बाद अजिंक्य रहाणे (2) भी चलते बने। आलम ये रहा कि टीम ने अपने 2 विकेट महज 10 रन पर गंवा दिए थे।
कप्तान श्रेयस-शिखर धवन के बीच 85 रनों की साझेदारी
कप्तान श्रेयस अय्यर ने सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के बाद यहां से तीसरे विकेट के लिए 57 गेंदों में 85 रन की साझेदारी हुई, जिसने टीम को संभाला। धवन ने 30 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। वह 33 गेंदों में 4 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 57 रन बनाकर आउट हुए।
दिल्ली ने बनाए 161 रन
यहां से श्रेयस अय्यर ने अपने आईपीएल करियर का 15वां अर्धशतक जड़ा। अय्यर 43 बॉल में 5 बाउंड्री की मदद से 53 रन दिल्ली के खाते में जोड़े, जिसके दम पर टीम ने निर्धारित ओवरों में 7 विकेट गंवाकर 161 रन बनाए। विपक्षी टीम की ओर से जोफ्रा आर्चर को 3, जबकि जयदेव उनादकट को 2 विकेट हाथ लगे। वहीं कार्तिक त्यागी-श्रेयस गोपाल को 1-1 विकेट मिला।
राजस्थान की शानदार शुरुआत
लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान के सलामी बल्लेबाज बेन स्टोक्स और जोस बटलर ने 37 रन बनाए। बटलर 22 रन बनाकर आउट हुए। इसके कुछ देर बाद कप्तान स्टीव स्मिथ (1) भी चलते बने।
बेन स्टोक्स के बाद लड़खड़ाई टीम
यहां से बेन स्टोक्स ने संजू सैमसन के साथ तीसरे विकेट के लिए 46 रन की साझेदारी कर टीम को संकट से उबार दिया था, लेकिन स्टोक्स (41) के आउट होते ही राजस्थान लड़खड़ा गई। इसके बाद निरंतर विकेट गिरते गए।
तुषार देशपांडे ने झटके 2 विकेट, दिल्ली ने जीता मैच
हालांकि संजू सैमसन ने 25, जबकि रॉबिन उथप्पा ने 32 रन बनाए, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। दिल्ली की तरफ से तुषार देशपांडे और एनिरिच नॉर्त्जे ने 2-2 विकेट झटके। वहीं रबाडा, अश्विन और अक्षर पटेल को 1-1 सफलता मिली।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
राजस्थान रॉयल्स: बेन स्टोक्स, जोस बटलर (विकेटकीपर), स्टीवन स्मिथ (कप्तान), संजू सैमसन, रॉबिन उथप्पा, रियान पराग, राहुल तेवतिया, जोफ्रा आर्चर, श्रेयस गोपाल, जयदेव उनादकट, कार्तिक त्यागी।
दिल्ली कैपिटल: पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, तुषार देशपांडे, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्त्जे।