IPL 2020: दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमें हुईं यूएई रवाना, पहले ही पहुंच चुकी हैं बाकी छह टीमें

Delhi Capitals, Sunrisers Hyderabad: आईपीएल 2020 के लिए दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमें यूएई रवाना हो गईं, बाकी की छह टीमें पहले ही वहां पहुंच चुकी हैं

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: August 23, 2020 16:11 IST

Open in App
ठळक मुद्देआईपीएल 2020 के लिए दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमें हुईं यूएई के लिए रवानाबाकी की छह टीमें पहले ही यूएई पहुंच चुकी हैं, जो 19 सितंबर से खेले जाने वाले आईपीएल में लेंगी हिस्सा

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) फ्रेंचाइजियां दिल्ली कैपिटल्स (DC) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) आगामी आईपीएल सीजन से पहले रविवार को यूएई रवानी हुईं। इसके लिए ये दोनों रविवार सुबह मुंबई एयरपोर्ट पहुंचीं। 

इस बात की जानकारी इन दोनों टीमों द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर वीडियो से मिली।  इन दोनों टीमों से पहले ही बाकी छह टीमें, राजस्थान रॉयल्स, किंग्स इलेवन पंजाब, कोलकाता नाइटराइडर्स, चेन्नई सुपरकिंग्स, मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर यूएई पहुंच चुकी हैं।

यूएई रवाना हुईं दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमें

दिल्ली कैपिटल्स द्वारा शेयर वीडियो में क्रिकेटर्स एकदूसरे से बातचीत करते नजर आ रहे हैं, जिसमें दिल्ली कैपिटल्स के कुछ खिलाड़ी अपना उत्साह व्यक्त करते नजर आ रहे हैं। कैपिटल्स ने इस पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा है, 'मुंबई एयरपोर्ट पहुंच गए।'

View this post on Instagram

#Dream11IPL #YehHaiNayiDilli

A post shared by Delhi Capitals (@delhicapitals) on

सनराइजर्स हैदराबाद ने भी टीमों की रवानगी का वीडियो शेयर किया है और बल्लेबाज मनीष पांडेय का शानदार अंदाज में जिक्र किया है।

दिल्ली कैपिटल्स की टीम नजरें पहले आईपीएल फाइनल में पहुंचने पर होंगी, पिछले साल वह तीसरे नंबर पर रही थी। कैपिटल्स ने पिछले सीजन में एलिमिनेटर में सनराइजर्स हैदरबाद को मात दी थी और 14 मैचों में से 9 में जीत हासिल की थी। 

हालांकि वे दूसरे क्वॉलिफायर में चेन्नई सुपरकिंग्स के हाथों मिली हार के बाद टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। 

आईपीएल 2020 भारत में कोरोना के बढ़ते हुए मामलों की वजह से यूएई में आयोजित हो रहा है, जो 19 सितंबर से 10 नवंबर तक खेला जाएगा। आईपीएल का 13वां सीजन 53 दिनों तक चलेगा और इसके मैच शारजाह, अबू धाबी और दुबई में खेले जाएंगे।

टॅग्स :दिल्ली कैपिटल्ससनराइजर्स हैदराबादआईपीएल 2020इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)मनीष पाण्डेय

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या