IPL 2020: चेन्नई सुपर किंग्स की बढ़ी मुसीबतें, ऋतुराज गायकवाड़ की कोरोना रिपोर्ट फिर से पॉजिटिव!

चेन्नई सुपरकिंग्स तीन बार आईपीएल खिताब अपने नाम कर चुकी है, लेकिन इस बार उसकी मुसीबतें बढ़ती ही जा रही हैं...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: September 16, 2020 1:06 PM

Open in App
ठळक मुद्दे19 सितंबर से आईपीएल-13 की शुरुआत।पहला मैच चेन्नई-मुंबई के बीच में।कोरोना संक्रमण से अब तक नहीं उबर सके ऋतुराज गायकवाड़।

आईपीएल शुरू होने में अब कुछ ही घंटे बाकी हैं। इस बीच चेन्नई सुपर किंग्स की परेशानी और बढ़ती नजर आ रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक टीम के अहम सदस्य ऋतुराज गायकवाड़ अब भी कोरोना से उबर नहीं सके हैं। उनका फिर से कोरोना टेस्ट किया गया है, जिसमें वह पॉजिटिव पाए गए हैं।

फिर से पृथकवास में गायकवाड़

इससे महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली सीएसके की मुसीबतें और ज्यादा बढ़ती हुई दिखने लगी हैं। फिलहाल कुछ दिनों के लिए ऋतुराज गायकवाड़ को फिर से पृथकवास में भेज दिया गया है। बता दें कि चेन्नई के ही तेज गेंदबाज दीपक चाहर भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, लेकिन पृथकवास के बाद वह टेस्ट में नेगेटिव आए।

ऋतुराज गायकवाड़ 28 टी20 मैच खेल चुके हैं।

रैना-हरभजन पहले ही छोड़ चुके साथ

चेन्नई सुपर किंग्स पहले से ही परेशानी में है। टीम के स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना पहले ही यूएई से वापस लौट आए हैं। वहीं हरभजन सिंह भी इस आईपीएल में नहीं खेल रहे हैं। ऐसे में मैनजमेंट को नए सिरे से रणनीति तैयार करनी पड़ रही है।

टीम मैनेजमेंट सुरेश रैना की कमी को ऋतुराज गायकवाड़ के जरिए पूरी करने की कोशिश कर रही थी, लेकिन अब खुद गायकवाड़ के खेलने पर संदेह नजर आने लगा है। आईपीएल सीजन-13 की शुरुआत 19 सितंबर से चेन्नई और मुंबई के बीच मुकाबले के साथ होनी है।

सुरेश रैना इस सीजन आईपीएल से अपना नाम वापस ले चुके हैं।

13 सदस्य पाए गए थे कोरोना संक्रमित

सीएसके दल के 13 सदस्य कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए थे और इनमें दो खिलाड़ी ऋतुराज और दीपक चाहर भी शामिल थे। 11 अन्य लोगों के अलावा चाहर भी इस वायरस से उबरने के बाद ट्रेनिंग शुरू कर चुके हैं। 

Chennai Super Kings Full Squad:

एमएस धोनी (कप्तान), फाफ डु प्लेसिस, मुरली विजय, रविंद्र जडेजा, मिचेल सैंटनर, लुंगी एंगिडी, केदार जाधव, अंबाती रायडू, नारायण जगदीशन, केएम आसिफ, शार्दुल ठाकुर, शेन वॉटसन, इमरान ताहिर, ऋतुराज गायकवाड़, दीपक चाहर, मोनू कुमार, कर्ण शर्मा, ड्वेन ब्रावो, सैम कर्रन, पीयूष चावला, रविश्रीनिवासन साई किशोर, जोश हेजलवुड।

टॅग्स :चेन्नई सुपर किंग्सइंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)आईपीएल 2020सुरेश रैनाएमएस धोनीहरभजन सिंह

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या