IPL 2020: नीलामी से पहले ही बदल गई इन खिलाड़ियों की टीम, जानें कौन किस टीम से खेलेगा अगला सीजन

इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सत्र के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 19 दिसंबर को कोलकाता में होगी।

By सुमित राय | Published: November 15, 2019 3:39 PM

Open in App
ठळक मुद्देआईपीएल के अगले सत्र के लिए होने वाली नीलामी से पहले टीमों ने ट्रेड प्रक्रिया पूरी कर ली है।आईपीएल टीमें ट्रेड खत्म होने के बाद रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट जारी करेगी।

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अगले सत्र के लिए होने वाली नीलामी से पहले सभी टीमों ने ट्रेड प्रक्रिया पूरी कर ली है। नीलामी से पहले ही कई खिलाड़ियों की टीम बदल गई है, जबकि अभी टीमों को अपने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट जारी करनी है।

ट्रेड के तहत राजस्थान रॉयल्स ने अजिंक्य रहाणे को ट्रेड कर दिल्ली को दिया, जबकि किंग्स इलेवन पंजाब ने भी अपने कप्तान रविचंद्रन अश्विन को दिल्ली को सौंप दिया। राजस्थान ने दिल्ली से रहाणे के बदले मयंक मार्कंडेय और राहुल तेवतिया को अपनी टीम के लिए लिया।

नीलामी से पहले ट्रेड किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट :

खिलाड़ीपुरानी टीमनई टीमकीमत (रुपये में)
मयंक मार्कंडेयमुंबई इंडियंसदिल्ली कैपिटल्स20 लाख
शेरफेन रदरफोर्डदिल्ली कैपिटल्समुंबई इंडियंस6.2 करोड़
रविचंद्रन अश्विनकिंग्स इलेवन पंजाबदिल्ली कैपिटल्स7.6 करोड़
जगदीश सुचितदिल्ली कैपिटल्सकिंग्स इलेवन पंजाब20 लाख
ट्रेंट बोल्टदिल्ली कैपिटल्समुंबई इंडियंस2.2 करोड़
कृष्णप्पा गौतमराजस्थान रॉयल्सकिंग्स इलेवन पंजाब6.2 करोड़
अंकित राजपूतकिंग्स इलेवन पंजाबराजस्थान रॉयल्स3 करोड़
धवल कुलकर्णीराजस्थान रॉयल्समुंबई इंडियंस75 लाख
अजिंक्य रहाणेराजस्थान रॉयल्सदिल्ली कैपिटल्स4 करोड़
मयंक मार्कंडेदिल्ली कैपिटल्सराजस्थान रॉयल्स20 लाख
राहुल तेवतियादिल्ली कैपिटल्सराजस्थान रॉयल्स3 करोड़
सिद्धेश लाडमुंबई इंडियंसकोलकाता नाइट राइडर्स20 लाख

बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सत्र के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 19 दिसंबर को कोलकाता में होगी। इस साल पहली बार आईपीएल के लिए नीलामी कोलकाता में हो रही है। इससे पहले नीलामी प्रक्रिया जयपुर में हुई थी, जबकि उससे पहले हर बार नीलामी बेंगलुरु में होती थी।

टॅग्स :इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)आईपीएल ऑक्शनअजिंक्य रहाणेरविचंद्रन अश्विनमयंक मार्कंडेट्रेंट बोल्टकृष्णप्पा गौतम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या