RR Vs RCB: 'संजू सैमसन लगाएंगे जीत का चौका', इतने रन बनाते ही यह रिकॉर्ड करेंगे अपने नाम

RR Vs RCB: जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल 2024 का 19वां मैच खेला जाएगा। इस मैच में जहां राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन जीत की लय बरकरार रखना चाहेंगे।

By धीरज मिश्रा | Published: April 6, 2024 11:54 AM2024-04-06T11:54:36+5:302024-04-06T14:30:18+5:30

IPL 2024 RR Vs RCB SANJU SAMSON VIRAT KOHLI LIVE UPDATES BALL BYE BALL | RR Vs RCB: 'संजू सैमसन लगाएंगे जीत का चौका', इतने रन बनाते ही यह रिकॉर्ड करेंगे अपने नाम

Photo credit twitter

googleNewsNext
Highlightsरॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल 2024 का 19वां मैच खेला जाएगाआईपीएल में राजस्थान की टीम 3 मैच जीत चुकी हैतीन रन बनाते ही संजू सैमसन आईपीएल करियर में अपने नाम यह रिकॉर्ड भी हासिल कर लेंगे

RR Vs RCB: जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल 2024 का 19वां मैच खेला जाएगा। इस मैच में जहां राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन जीत की लय बरकरार रखना चाहेंगे। वहीं, सितारों से सजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी। इस मैच में संजू सैमसन की नेतृत्व वाली टीम जीत का चौका लगाना चाहेगी।

राजस्थान ने आईपीएल 2024 में खेले गए सभी 3 मैच में अच्छे प्रदर्शन के दम पर जीत हासिल की है। राजस्थान की बल्लेबाजी और गेंदबाजी जमकर चल रही है। इस मैच में तीन रन बनाते ही संजू सैमसन आईपीएल करियर में अपने नाम यह रिकॉर्ड भी हासिल कर लेंगे।

3 रन बनाते ही 4 हजार रन होंगे पूरे

संजू सैमसन ने आईपीएल करियर में अब तक 155 मैच खेले। 151 पारियों में 16 बार नाबाद रहे। वहीं, अब तक उन्होंने 2910 की गेंद फेस की। संजू के नाम 3997 रन हैं। 4 हजार रन पूरे करने में महज उन्हें तीन रन चाहिए। उनका आईपीएल में उच्चतम स्कोर 119 है। 137.35 का स्ट्राइक रेट है। संजू के नाम आईपीएल में 3 शतक और 21 हाफ सेंचुरी है। संजू ने आईपीएल में 313 चौके और 188 छक्के भी जड़े हैं। 4 हजार बनाने के साथ ही वह विराट कोहली, सुरैश रैना, रोहित शर्मा जैसे दिग्गजों की लिस्ट में शामिल हो जाएंगे।

विराट पर होगी नजर

राजस्थान के खिलाफ मैदान में सबकी नजर एक बार फिर विराट कोहली की बल्लेबाजी पर होगी। विराट अब तक सीजन में जमकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। सीजन में उनके नाम अभी तक सबसे ज्यादा रन हैं। बेंगलुरु को भी विराट से उम्मीद होगी कि वह अपनी लय बरकरार रखें। हालांकि, बेंगलुरु के लिए सबसे बड़ी दिक्कत यह है कि उनका मीडिल क्रम बुरी तरह से फ्लॉप रहा है। साथ ही गेंदबाजी में भी कुछ कमाल नहीं हो रहा है। बेंगलुरु ने 4 मैच में 1 जीत का स्वाद की चखा है। जबकि, उसे तीन हार का सामना करना पड़ा।

Open in app