IPL 2020, RCB vs RR: देवदत्त पड्डिकल ने मचाया तहलका, चौथे आईपीएल मैच में ठोका तीसरा अर्धशतक

देवदत्त पड्डिकल का ये पहला आईपीएल सत्र है। उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से सभी को अपना फैन बना लिया है...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: October 03, 2020 6:40 PM

Open in App
ठळक मुद्देआरसीबी ने राजस्थान को 8 विकेट से हराया।देवदत्त पड्डिकल ने ठोका अर्धशतक।4 आईपीएल मैचों में पड्डिकल ने अब तक जड़ी 3 फिफ्टी।

IPL 2020, RCB vs RR: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने शनिवार को इंडियन प्रीमियर लीग मैच में कप्तान विराट कोहली और देवदत्त पडीक्कल के अर्धशतकों की मदद से राजस्थान रॉयल्स को आठ विकेट से हराया। राजस्थान रॉयल्स ने छह विकेट पर 154 रन बनाए थे। कोहली के नाबाद 72 रन और पडीक्कल के 63 रन से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने दो विकेट पर 158 रन बनाकर जीत हासिल की।

महज 34 गेंदों में पड्डिकल ने जड़ी फिफ्टी

आरसीबी के युवा बल्लेबाज देवदत्त पड्डिकल ने इस मुकाबले में महज 34 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया। ये उनके 4 आईपीएल मैच में तीसरी फिफ्टी रही।

विराट कोहली ने इस मैच में 72 रनों की पारी खेली।" title="आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने इस मैच में 72 रनों की पारी खेली।"/>
आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने इस मैच में 72 रनों की पारी खेली।

आईपीएल में अब तक देवदत्त पड्डिकल का प्रदर्शन:

63 (45) बनाम राजस्थान रॉयल्स, अबू धाबी56 (42) बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, दुबई1 (2) बनाम किंग्स इलेवन पंजाब, दुबई54 (40) बनाम मुंबई इंडियंस, दुबई

इस सीजन आरसीबी की ये तीसरी जीत रही।

चार पारियों में 174 रन बना चुके देवदत्त पड्डिकल

देवदत्त पड्डिकल इस सीजन 4 मैचों में अब तक 43.50 की औसत से 174 रन बना चुके हैं। इस बल्लेबाज ने अपने डेब्यू आईपीएल मैच में भी अर्धशतकीय पारी खेली थी। पड्डिकल ने इस सीजन अब तक 3 छक्के और 19 चौके लगाए हैं।

डेब्यू मैच में देवदत्त पड्डीकल का प्रदर्शन

फर्स्ट क्लास: 7 और 77 बनाम महाराष्ट्र 2018लिस्ट A: 58 बनाम झारखंड 2019टी20: 53* बनाम उत्तराखंड 2019आईपीएल: 56 बनाम हैदराबाद 2020

7 जुलाई 2000 को केरल में जन्मे देवदत्त पड्डीक ने फर्स्ट क्लास, लिस्ट A, टी20 और आईपीएल के अपने डेब्यू मैच में अर्धशतक जड़ने का कारनामा किया है।

सौरव गांगुली भी कर चुके तारीफ

खुद डेब्यू मैच में फिफ्टी लगाने वाले देवदत्त पड्डिकल की तारीफ टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली कर चुके हैं। उन्होंने आरसीबी-हैदराबाद मैच के बाद ट्वीट किया था, “पड्डिकल की शानदार पारी देखना सुखद रहा। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने बेहतरीन बल्लेबाजी की।”

टॅग्स :इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)स्टीव स्मिथराजस्थान रॉयल्सरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोरIPL 2020विराट कोहलीदेवदत्त पड्डिकल

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या